डीएनए हिंदी: Uttarakhand News- उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल विधानसभा भर्ती प्रकरण के बाद एक नए विवाद में फंस गए हैं. प्रेमचंद का बीच सड़क पर अपने गनर के साथ मिलकर एक युवक को सरेआम गुंडों की तरह बेरहमी से पीटने का वीडियो सामने आया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है, जिसमें मंत्री जमकर मारपीट करते हुए दिख रहे हैं. हालांकि मंत्री समर्थकों ने युवक पर उनकी कार के ऊपर हमला करने का आरोप लगाया है, लेकिन युवक के समर्थन में आए लोगों का कहना है कि वह किसी जनसमस्या को लेकर मंत्री की कार को रोक रहा था. इसी बात को लेकर बहस होने के बाद मारपीट शुरू कर दी गई. उधर, यह वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी दल कांग्रेस ने सत्ताधारी भाजपा को निशाने पर ले लिया है. कांग्रेस ने भाजपा पर गुंडागर्दी को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आरोपी मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है.

क्या दिख रहा है वीडियो में

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो ऋषिकेश में हरिद्वार हाईवे का बताया जा रहा है. इस वीडियो में हरा कुर्ता-पायजामा पहने प्रेमचंद अग्रवाल नीली युवक पहने युवक के साथ मारपीट करते हुए दिख रहे हैं. कैबिनेट मंत्री के थप्पड़ मारने के बाद उनके सुरक्षाकर्मियों ने युवक को तेजी से मारना पीटना शुरू किया. उनके साथ कैबिनेट मंत्री भी युवक को पीटते हुए दिख रहे हैं.

जनसमस्या बताना चाहता था युवक

बताया जा रहा है कि ऋषिकेश के शिवाजी नगर के रहने वाले सुरेंद्र सिंह नेगी सड़क से जुड़ी जनसमस्या के बारे में मंत्री को बताना चाहते थे. इसे लेकर ही उन्होंने मंत्री की कार रुकवाई थी. इसी दौरान दोनों में किसी बात को लेकर हॉटटॉक हुई. इसे लेकर भड़के मंत्री ने सुरेंद्र सिंह नेगी के मुंह पर थप्पड़ मार दिया. इसके बाद जमकर मारपीट की गई, जिसका वीडियो सड़क पर मौजूद भीड़ में से किसी ने रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बताया जा रहा है कि सुरेंद्र सिंह नेगी को मंत्री के आदेश पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

कांग्रेस बोली- बर्खास्त करें ऐसे मंत्री को

वरिष्ठ कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना ने कैबिनेट मंत्री के व्यवहार की निंदा की है. जी न्यूज से बातचीत में उन्होंने कहा, भाजपा के नेता व मंत्री सत्ता के नशे में चूर हैं. प्रेमचंद अग्रवाल को मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें. केंद्र से लेकर राज्यों तक में, भाजपा जहां-जहां सत्ता में है, वहां आम लोगों को गाजर-मूली समझ रही है. उत्तराखंड में प्रेमचंद अग्रवाल लगातार आम नागरिकों से दुर्व्यवहार कर रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Uttarakhand Viral Video cabinet minister premchand aggarwal beaten man on road with police gunner in rishikesh
Short Title
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री की बीच सड़क में दबंगई का वीडियो वायरल, गनर के साथ जम
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Uttarakhand के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (हरे कुर्ते में) गनर के साथ युवक को पीटते हुए.
Caption

Uttarakhand के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (हरे कुर्ते में) गनर के साथ युवक को पीटते हुए. (फोटो- Video Grab)

Date updated
Date published
Home Title

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री की बीच सड़क में दबंगई का वीडियो वायरल, गनर के साथ जमकर धुना युवक