डीएनए हिंदी: उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार में कैबिनेट में मंत्री चंदन राम दास का बुधवार को निधन हो गया है. कैबिनेट मंत्री की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. चंदन राम दास को बागेश्वर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वे आईसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में थे. उनके निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक जाहिर किया है.
बता दें कि बागेश्वर की जिलाधिकारी ने कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के निधन की पुष्टि की है. चंदन रामदास की मौत की खबर आने से राजनीतिक जगत में मायूसी छा गई है. पार्टी के तमाम राजनेता उनके आकस्मिक निधन से स्तब्ध है. सभी चंदन रामदास के शोकाकुल परिवार को सांत्वना दे रहे हैं.
राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने मंत्री और सहयोगी के निधन पर शोक जताते हुए कहा, "मंत्रिमंडल में मेरे वरिष्ठ सहयोगी श्री चंदन राम दास जी के आकस्मिक निधन के समाचार से स्तब्ध हूं. उनका निधन जनसेवा एवं राजनीति के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति है. ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों व समर्थकों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति:"
मंत्रिमंडल में मेरे वरिष्ठ सहयोगी श्री चंदन राम दास जी के आकस्मिक निधन के समाचार से स्तब्ध हूं। उनका निधन जनसेवा एवं राजनीति के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति है।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) April 26, 2023
ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों व समर्थकों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ… pic.twitter.com/BMTuaI62sr
कर्नाटक में राहुल गांधी की नई सियासी 'चाल' बनी BJP के लिए आफत, जानिए कैसे
गौरतलब है कि सरकार के मंत्री के निधन पर राज्य सरकार ने तीन दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है. बता दें कि चंदन राम दास का 43 साल का राजनीतिक जीवन रहा है. हालांकि, 1997 में नगर पालिका बागेश्वर से पहला चुनाव जीता था. वो नगर पालिका के निर्दलीय अध्यक्ष बने थे. इससे पहले 2006 में बीजेपी ज्वाइन की थी. तब भगत सिंह कोश्यारी बीजेपी सरकार में राज्य के मुख्यमंत्री थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
उत्तराखंड के परिवहन मंत्री चंदन राम दास का निधन, तीन दिन के राजकीय शोक का ऐलान