डीएनए हिंदी: Uttarakhand News- उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में एक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में एक ड्राइवर था, जबकि शेष 5 लोग आदि कैलास दर्शन करने आए श्रद्धालु थे. जिले की धारचूला तहसील में पांगला तंपा मंदिर के पास नेशनल हाइवे पर मंगलवार को हादसा उस समय हुआ, जब आदि कैलास के दर्शन के बाद टैक्सी में सवार श्रद्धालु वापस धारचूला लौट रहे थे. धारचूला-लिपुलेख नेशनल हाइवे पर अचानक टैक्सी पर ड्राइवर के नियंत्रण खो देने से वह सीधी गहरी खाई में जा गिरी और काली नदी तक पहुंच गई. उत्तराखंड पुलिस और SDRF की टीमें मंगलवार दोपहर में हुए हादसे के बाद देर रात तक टैक्सी में सवार लोगों की घने जंगल में तलाश करते रहे, लेकिन बेहद गहरी और घनी खाई में किसी की देर रात तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी थी. हादसा इतना भयानक है कि टैक्सी में सवार सभी छह लोगों की मौत हो जाने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि पुलिस ने देर रात तक भी इसे लेकर कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं की है. बुधवार सुबह भी घाटी में शवों की तलाश में टीम भेजने की संभावना है.

धारचूला से 23 किलोमीटर दूर हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, टैक्सी में सवार 5 श्रद्धालु बाहर से आदि कैलास के दर्शन के लिए उत्तराखंड आए थे. वे लोग मंगलवार को दर्शन करने के बाद एक टैक्सी में गुंजी से वापस धारचूला लौट रहे थे. धारचूला कस्बे से करीब 23 किलोमीटर पहले पांगला तंपा मंदिर के पास अचानक टैक्सी लहराते हुए सीधे करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. 

पीछे आ रही दूसरी गाड़ी ने पुलिस को दी सूचना

एक्सीडेंट का शिकार हुई टैक्सी के ठीक पीछे एक और गाड़ी चल रही थी. उन्होंने टैक्सी को कंट्रोल खोकर खाई में गिरते हुए देखा. मौके पर मोबाइल सिग्नल नहीं होने के चलते उन्होंने धारचूला पहुंचकर हादसे की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस और प्रशासन को जानकारी मिली और पुलिस के साथ ही SDRF की टीम मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए रवाना हुई. इस सारे काम में कई घंटे खराब हो गए. 

शाम को शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन, रात तक भी कोई खबर नहीं

पुलिस और SDRF की टीमों ने शाम को ही खाई में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया, लेकिन देर रात तक भी घने अंधेरे के कारण हादसे का शिकार हुए किसी व्यक्ति की कोई खोज-खबर नहीं मिल सकी थी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बुधवार सुबह दोबारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा. इसके बाद ही हादसे में किसी के मरने या जीने की पुष्टि करना संभव हो सकेगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Uttarakhand News pilgrims taxi fall in deep gorge after return from adi kailash in pithoragarh accident News
Short Title
पिथौरागढ़ में बड़ा सड़क हादसा, आदि कैलास दर्शन से लौट रही टैक्सी खाई में गिरी, श
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tamil Nadu Road Accident News Hindi
Caption
Tamil Nadu Road Accident News Hindi
Date updated
Date published
Home Title

पिथौरागढ़ में बड़ा सड़क हादसा, आदि कैलास दर्शन से लौट रही टैक्सी खाई में गिरी, श्रद्धालुओं समेत 6 की मौत

Word Count
451