डीएनए हिंदी: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और उनके सुरक्षाकर्मियों ने एक शख्स के साथ मारपीट की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ऋषिकेश में एक शख्स के साथ उनकी बहस हुई, जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि उन्होंने शख्स को मौके पर पीट दिया. मंगलवार को हुई इस घटना का वीडियो अब सुर्खियों में है.

वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने ऋषिकेश कोतवाली में मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. प्रेमचंद्र अग्रवाल प्रदेश में वित्त और संसदीय कार्य मंत्रालय का जिम्मा संभाल रहे हैं.

मारपीट की घटना पर मंत्री ने कहा है कि सुरेंद्र सिंह नेगी नाम के एक शख्स ने उन्हें भद्दी गालियां दी और उन पर हमला किया. झड़प में उनका कुर्ता और उनके सुरक्षा कर्मी की वर्दी फट गई, जिसके बाद उन्होंने अपना बचाव किया.

इसे भी पढ़ें- नाले में करवाया प्री वेडिंग फोटोशूट, कचरे के बीच किस करते कपल की तस्वीरें वायरल

अपने बचाव में क्या कह रहे हैं प्रेमचंद्र अग्रवाल?

प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा, 'मामले में प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी क्योंकि यह सरकारी तंत्र पर हमला है. वहीं पीड़ित शख्स ने फेसबुक पर पोस्ट अपने एक वीडियो में मंत्री और उनके कर्मचारियों पर बिना किसी उकसावे के हमला करने का आरोप लगाया. 

क्या है पीड़ित शख्स का दावा?

एक क्लिप में सुरेंद्र सिंह नेगी ने आरोप लगाया कि वह यह नहीं समझ पा रहे हैं कि उन्हें मंत्री और उनके लोगों ने क्यों अपशब्द कहे और उन पर हमला क्यों किया गया . उन्होंने कहा, 'हम जाम में फंस गए थे और मैं उनकी कार के पास से बिना यह जाने कि उसमें कौन बैठा है, गुजर गया. उन्होंने मुझे अपशब्द कहे और जब मैंने इसका विरोध किया तो वह और उनके लोग अपनी कार से उतरे और मुझे पीटने लगे.'

यह भी पढ़ें- 8 साल तक रही सिंगल, नहीं मिला परफेक्ट पार्टनर, फिर महिला ऐसे बनी जुड़वा बच्चों की मां

वीडियो में नेगी ने एक पेन भी दिखाया और कहा कि यह मंत्री का पेन है और यह साबित करने के लिए पर्याप्त है कि उन्हें उनके द्वारा पीटा गया है.

मंत्री का दावा, मारपीट में खो गया सामान

मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा है कि सुरेंद्र सिंह नेगी उनकी कार के साथ-साथ चल रहे थे. उन्होंने बताया कि उनकी कार के शीशे नीचे थे और नेगी उन्हें अपशब्द कहना शुरू कर दिया. मंत्री ने बताया कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो नेगी ने उनसे बहस करनी शुरू कर दी तथा हमला करते हुए उनका कुर्ता फाड़ दिया. उन्होंने बताया कि उनके सुरक्षा कर्मियों ने जब उन्हें बचाने का प्रयास किया तो नेगी ने उसकी वर्दी भी फाड़ दी . मंत्री ने कहा कि इस घटना में उनके कुर्ते की जेब में रखा सारा सामान भी खो गया. 

वायरल वीडियो में क्या हो रहा है?

मंत्री ने पीड़ित शख्स को ब्लैकमेलर करार दिया है. उन्होंने कहा कि एक मंत्री पर हमला करने के लिए उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. वीडियो में अग्रवाल और नेगी सड़क पर बहस करते दिखाई दे रहे हैं जिसके बाद मंत्री नेगी को कथित रूप से तमाचा मारते हैं. 

इसमें दिख रहा है कि जब नेगी की कार चला रहा व्यक्ति उन्हें बचाने आता है तो अग्रवाल का सुरक्षा कर्मी उसे कई बार तमाचे मारता है. वीडियो के मुताबिक, इस बीच नेगी सड़क से कुछ उठाकर हमला करने का प्रयास करते दिखाई देते हैं, लेकिन सुरक्षा कर्मी वक्त रहते पीछे घूमता है और नेगी को पकड़ लेता है जिसके बाद मंत्री समेत सभी लोग उन्हें पीटने लगते हैं. (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Uttarakhand mantri prem chand agrawal thrashes youth in Rishikesh VIDEO went viral
Short Title
उत्तराखंड के मंत्री की दबंगई, मामूली कहासुनी पर शख्स को पीटा, VIDEO वायरल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
उत्तराखंड के मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल.
Caption

उत्तराखंड के मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल.

Date updated
Date published
Home Title

उत्तराखंड के मंत्री की दबंगई, मामूली कहासुनी पर शख्स को पीटा, VIDEO वायरल