Uttarakhand Bus Accident: उत्तराखंड में उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले के टूरिस्ट्स के साथ बड़ा हादसा हो गया है. नोएडा से चोपता जा रही टेंपो ट्रैवलर बदरीनाथ हाइवे पर रुद्रप्रयाग शहर के पास अलकनंदा नदी में गिर गया. टूरिस्ट वाहन में करीब 26 लोग सवार थे, जिनमें से 9 की इस हादसे में मौत हो गई है. हालांकि मरने वालों की संख्या की अभी प्रशासन ने ऑफिशियल पुष्टि नहीं की है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में मृतकों की संख्या 8 बताई जा रही है. ट्रैवलर में सवार 12 लोगों को नदी से रेस्क्यू कर लिया गया है, जबकि 5 अब भी लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश में नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. ये सभी नोएडा से उत्तराखंड के पंच केदारों में से एक तुंगनाथ धाम की ट्रैकिंग करने के लिए मशहूर पर्यटन स्थल चोपता जा रहे थे. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताया है.
रुद्रप्रयाग से 5 किलोमीटर पहले हुए हादसा
नोएडा का टूरिस्ट वाहन दोपहर में रुद्रप्रयाग से करीब छह किलोमीटर पहले दुर्घटना का शिकार हुआ है. बताया जा रहा है कि श्रीनगर से रुद्रप्रयाग के बीच खुला हाईवे होने के कारण ड्राइवर गाड़ी को बेहद तेजी से चला रहा था. रैतोली के पास एक मोड़ पर उसके कंट्रोल खो देने के कारण गाड़ी सीधे बराबर में बह रही अलकनंदा नदी में जा गिरी. स्थानीय लोगों ने दुर्घटना देखकर तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया, जिससे समय पर मदद मिलने से कई पर्यटकों की जान बच गई है.
छह घायलों को एयरलिफ्ट कर भेजा ऋषिकेश
स्थानीय पुलिस-प्रशासन की टीमों के अलावा SDRF ने भी मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान चलाया, जिससे 12 पर्यटक जिंदा बचा लिए गए. इनमें से 6 की हालत गंभीर है, जिसके चलते उन्हें तत्काल गुप्तकाशी से हेलीकॉप्टर बुलाकर एयरलिफ्ट किया गया और ऋषिकेश में हायर सेंटर पर इलाज के लिए भेजा गया है. वहां उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है. बाकी घायलों का नजदीकी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. SDRF के गोताखोर गहरे पानी में लापता हुए 5 लोगों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार चला रहे हैं.
जिलाधिकारी को दिए सीएम ने जांच के आदेश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी से घटना की पूरी जानकारी ली है. धामी ने ट्वीट में कहा,' टेंपो ट्रैवलर के एक्सीडेंट का दुखद समाचार मिला है. राहत व बचाव कार्य चल रहा है. घायलों का इलाज कराया जा रहा है. जिलाधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं. ईश्वर दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दे.'
जनपद रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है। घायलों को नज़दीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार हेतु भेज दिया गया है। ज़िलाधिकारी को घटना की जाँच के आदेश दे दिए…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 15, 2024
बचाने कूदे थे तीन लोग, उनमें से भी एक की मौत हुई
अमर उजाला की खबर के मुताबिक, दुर्घटना के समय ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन पर मजदूर काम कर रहे थे. उनमें से 3 लोग टेंपो ट्रैवलर में सवार लोगों को बचाने के लिए अलकनंदा नदी में कूदे थे, लेकिन इनमें से भी एक मजदूर की डूबने से मौत हो गई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Noida से Tungnath जा रही बस Rudraprayag के पास अलकनंदा में गिरी, 9 की मौत