Mathura-Vrindavan Route Diversion Updates: मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि के दर्शन करने और वृंदावन में भगवान बांकेबिहारी की मोहिनी सूरत देखने के लिए श्रद्धालुओं का भारी जमावड़ा लगता है. खासतौर पर छुट्टियों में यह भीड़ रिकॉर्डतोड़ हो जाती है. इसके चलते श्रद्धालुओं को लंबे-लंबे जाम का सामना करना पड़ता है. अब क्रिसमस से लेकर नववर्ष तक लगातार छुट्टियां रहने वाली हैं. इसके चलते मथुरा-वृंदावन में रिकॉर्डतोड़ भीड़ जमा होने का अनुमान लगाया गया है. इसके चलते उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) ने श्रद्धालुओं को परेशानी से बचाने की तैयारी शुरू कर दी है. परिक्रमा मार्ग पर हर तरह के वाहन की एंट्री बंद कर दी गई है. यहां श्रद्धालु केवल पैदल ही परिक्रमा करने के लिए चल पाएंगे. इसके अलावा भी मथुरा-वृंदावन में जगह-जगह ट्रैफिक डायवर्जन और प्रतिबंध लागू किए गए हैं. यह ट्रैफिक डायवर्जन बुधवार यानी 25 दिसंबर से ही लागू कर दिया गया है और 2 जनवरी तक लागू रहेगा. ऐसे में यदि आप बाहर से मथुरा-वृंदावन अपने वाहन से आ रहे हैं तो यह ट्रैफिक डायवर्जन आपको पहले ही समझ लेना चाहिए.

वृंदावन में इन सड़कों पर बंद रहेगा वाहनों का आवागमन
वृंदावन में एक सप्ताह के लिए कई सड़कों पर भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया है. इन मार्गों में वैष्णोदेवी पार्किंग से वृंदावन जाने वाली सड़क, छटीकरा-वृंदावन मार्ग पर मल्टीलेबल पार्किंग से आगे की सड़क, मथुरा-वृंदावन मार्ग पर सौ सैया से आगे की सड़क, पानीगांव के वृंदावन कट से वृंदावन जाने वाली सड़क, यमुना पुल पर पानी घाट तिराहे से परिक्रमा मार्ग की तरफ जाने वाली सड़क, रुक्मिणी बिहार गोलचक्कर से वृंदावन जाने वाली सड़क, पानीगांव चौराहा से सौ सैया करव वृंदावन तक की सड़क, जैत गांव के पास एनएच-19 कट से परिक्रमा मार्ग एनएच-19 कट से रामताल चौराहा की तरफ सुनरख रोड पर और गोकुल रेस्टोरेंट व मसानी चौराहा से वृंदावन की तरफ जाने वाली सड़क पर सभी तरह के वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे.

इन जगहों पर डायवर्ट होगा ट्रैफिक

  • यमुना एक्सप्रेसवे से वृंदावन होते हुए एनएच-19 जाने वाले भारी वाहन राया कट से उतरकर लक्ष्मीनगर, गोकुल बैराज होते हुए भेजे जाएंगे.
  • छटीकरा में एनएच-19 से वृंदावन होकर यमुना एक्सप्रेसवे जाना है तो भी वाहन को टाउनशिप से गोकुल बैराज, लक्ष्मी नगर होते हुए भेजा जाएगा.
  • वृंदावन शहर के अंदर यमुना एक्सप्रेसवे और मथुरा शहर से आने वाले फोरव्हीलर व्हीकल सौ-सैय्या अस्पताल तक ही आ सकेंगे.
  • एनएच-19 पर छटीकरा से वृंदावन आने वाले फोरव्हीलर व्हीकल मल्टीलेवल पार्किंग तक ही आ पाएंगे. 

दिल्ली-नोएडा वालों के लिए पार्किंग व्यवस्था
यमुना एक्सप्रेसवे से होकर वृंदावन आने वाले दिल्ली-नोएडा से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन पानीगांव पुलिस चौकी के सामने, पैराग्लाइडिंग पार्किंग, शिवा ढाबा के सामने, पानीगांव पशु पैंठ, पवन हंस हैलीपैड, दारुक पार्किंग और टीएफसी मैदान पार्किंग पर रोके जाएंगे. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Uttar Prdesh News mathura vrindavan Traffic updates Routes diverted and closed for seven days in mathura vrindavan here you can check details
Short Title
7 दिन बंद रहेंगे मथुरा-वृंदावन जाने वाले रास्ते, ये है कारण, जानें कहां-कहां रहे
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Banke Bihari Mandir
Caption

Banke Bihari Mandir आने के लिए वृंदावन में छुट्टियों में श्रद्धालुओं की रिकॉर्डतोड़ भीड़ रहती है.

Date updated
Date published
Home Title

7 दिन बंद रहेंगे मथुरा-वृंदावन जाने वाले रास्ते, ये है कारण, जानें कहां-कहां रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

Word Count
481
Author Type
Author