Uttar Pradesh Viral Video: उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव (Uttar Pradesh Assembly Bye Election 2024) में भाजपा और सपा के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. इसके चलते दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे की छोटी-छोटी बात का तूल बनाने में जुटी हुई हैं. ऐसा ही मामला अंबेडकरनगर में सामने आया है, जहां सपा सांसद लालजी वर्मा की बेटी डॉ. छाया वर्मा और उत्तर प्रदेश पुलिस के सीओ टांडा शुभम के बीच गाड़ी की चेकिंग को लेकर हुई बहस का वीडियो वायरल हो गया है. अंबेडकरनगर जिले की कटेहरी विधानसभा सीट से लालजी वर्मा की पत्नी और छाया वर्मा की मां चुनाव लड़ रही हैं. इसके चलते छाया वर्मा प्रचार के लिए क्षेत्र में निकली हुई थीं, इसी दौरान पुलिस के गाड़ियां चेक करने को लेकर उनकी बहस हुई है. यह घटना 14 नवंबर (गुरुवार) की बताई जा रही है, जबकि शनिवार को खुद लालजी वर्मा की भी गाड़ी चेक करने को लेकर पुलिस से बहस हुई है. 

पूर्व ब्लॉक प्रमुख की गाड़ी रोकी हुई थी पुलिस ने
सीओ टांडा शुभम के नेतृत्व में 14 नवंबर की शाम को पुलिस टीम कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान वहां पूर्व ब्लॉक प्रमुख लवकुश वर्मा की गाड़ी निकली तो पुलिस ने उसकी भी चेकिंग शुरू कर दी. तभी छाया वर्मा की गाड़ी भी वहां पहुंच गई तो उन्हें भी चेकिंग के लिए रोक लिया गया. इस बात पर छाया वर्मा भड़क गईं. उन्होंने पुलिस पर भाजपा का झंडा लगी गाड़ियों को बेरोकटोक चलने देने और सपा का झंडा लगी गाड़ियों को चुनावी पास होने के बावजूद रोकने का आरोप लगााया. सीओ टांडा ने इसे रूटीनल चेकिंग बताते हुए उन्हें शांत करने की कोशिश की, लेकिन छाया वर्मा शांत नहीं हुईं. उन्होंने भाजपा का झंडा लगी एक काली कार को रोककर पुलिस को उसकी चेकिंग करने के लिए कहा. बताया जा रहा है कि छाया वर्मा ने सीओ टांडा को सपा की सरकार आने पर परिणाम भुगतने की बात भी कही. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

लालजी वर्मा की भी गाड़ी रोककर की गई जांच
शनिवार को खुद सांसद लालजी वर्मा भी कटेहरी विधानसभा इलाके में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. इस दौरान उनकी गाड़ी की भी जांच की गई. इसे लेकर वे बेहद नाराज दिखाई दिए. उन्होंने मीडिया से कहा कि मेरे गांव के मोड़ पर ही चेकिंग की जा रही है. सपाइयों की गाड़ी रोकी जा रही है और भाजपाइयों को बेरोकटोक जाने दिया जा रहा है. उनकी चेकिंग नहीं की जा रही है.

कांटे की है इस सीट पर टक्कर
कटेहरी सीट पर उपचुनाव (Uttar Pradesh Vidhan Sabha Upchunav 2024) में कांटे की टक्कर मानी जा रही है. हालांकि भाजपा इस सीट पर एकमात्र बार 1991 में ही जीत हासिल कर सकी है, जबकि इसे बाद 5 बार बसपा और 3 बार सपा ने यह सीट जीती है. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा ने यहां से लालजी वर्मा को उतारा था, जो 2017 में बसपा के टिकट पर यहां से विधायक बने थे. लालजी वर्मा ने सपा के टिकट पर भी यह सीट अपने पास बरकरार रखी थी. अब उनके अंबेडकरनगर लोकसभा सीट से सांसद बनने के बाद इस्तीफा देने पर यह सीट खाली हुई है. भाजपा ने इस बार यहां बसपा सरकार में मंत्री रह चुके धर्मराज निषाद को टिकट दिया है, जो इस सीट पर 1996, 2002 और 2007 में लगातार तीन बार बसपा के टिकट पर जीतकर विधायक रह चुके हैं. इसके उलट सपा ने लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती वर्मा और बसपा ने अमित वर्मा को टिकट दिया है. बसपा के दिए टिकट से ही यहां मुकाबला रोमांचक हुआ है, क्योंकि इससे कुर्मी वोट बंटने की संभावना बन गई है, जो सपा प्रत्याशी के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है. इस सीट पर कुर्मी और निषाद वोट बराबर संख्या में हैं. यदि कुर्मी वोट बंटे और निषाद वोट भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में गए तो भाजपा 33 साल बाद इस सीट पर दोबारा काबिज हो सकती है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Uttar Pradesh Viral Video sp mp lalji verma daughter chhaya verma scolded up police in ambedkar nagar amid uttar pradesh assembly bye polls 2024
Short Title
Viral Video: 'हमारी सरकार आएगी तो...' चेकिंग से भड़की सपा सांसद की बेटी, CO से क
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Uttar Pradesh Viral Video: उत्तर प्रदेश की Katehari Assembly Seat पर गाड़ी की चेकिंग से नाराज सपा सांसद की बेटी.
Caption

Uttar Pradesh Viral Video: उत्तर प्रदेश की Katehari Assembly Seat पर गाड़ी की चेकिंग से नाराज सपा सांसद की बेटी.

Date updated
Date published
Home Title

Viral Video: 'हमारी सरकार आएगी तो...' सपा सांसद की बेटी ने CO से क्यों कहा ऐसा

Word Count
791
Author Type
Author