Uttar Pradesh Viral Video: उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव (Uttar Pradesh Assembly Bye Election 2024) में भाजपा और सपा के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. इसके चलते दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे की छोटी-छोटी बात का तूल बनाने में जुटी हुई हैं. ऐसा ही मामला अंबेडकरनगर में सामने आया है, जहां सपा सांसद लालजी वर्मा की बेटी डॉ. छाया वर्मा और उत्तर प्रदेश पुलिस के सीओ टांडा शुभम के बीच गाड़ी की चेकिंग को लेकर हुई बहस का वीडियो वायरल हो गया है. अंबेडकरनगर जिले की कटेहरी विधानसभा सीट से लालजी वर्मा की पत्नी और छाया वर्मा की मां चुनाव लड़ रही हैं. इसके चलते छाया वर्मा प्रचार के लिए क्षेत्र में निकली हुई थीं, इसी दौरान पुलिस के गाड़ियां चेक करने को लेकर उनकी बहस हुई है. यह घटना 14 नवंबर (गुरुवार) की बताई जा रही है, जबकि शनिवार को खुद लालजी वर्मा की भी गाड़ी चेक करने को लेकर पुलिस से बहस हुई है.
पूर्व ब्लॉक प्रमुख की गाड़ी रोकी हुई थी पुलिस ने
सीओ टांडा शुभम के नेतृत्व में 14 नवंबर की शाम को पुलिस टीम कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान वहां पूर्व ब्लॉक प्रमुख लवकुश वर्मा की गाड़ी निकली तो पुलिस ने उसकी भी चेकिंग शुरू कर दी. तभी छाया वर्मा की गाड़ी भी वहां पहुंच गई तो उन्हें भी चेकिंग के लिए रोक लिया गया. इस बात पर छाया वर्मा भड़क गईं. उन्होंने पुलिस पर भाजपा का झंडा लगी गाड़ियों को बेरोकटोक चलने देने और सपा का झंडा लगी गाड़ियों को चुनावी पास होने के बावजूद रोकने का आरोप लगााया. सीओ टांडा ने इसे रूटीनल चेकिंग बताते हुए उन्हें शांत करने की कोशिश की, लेकिन छाया वर्मा शांत नहीं हुईं. उन्होंने भाजपा का झंडा लगी एक काली कार को रोककर पुलिस को उसकी चेकिंग करने के लिए कहा. बताया जा रहा है कि छाया वर्मा ने सीओ टांडा को सपा की सरकार आने पर परिणाम भुगतने की बात भी कही. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
अंबेडकर नगर जिला प्रशासन एकदम से परेशान है कि किस तरह से माननीय @LaljiVermaSP को परेशान किया जाए क्योंकि ऊपर से दबाव बहुत है।
— salil Verma (@SalilVerma01) November 16, 2024
इनका चेहरा देखे कैसे उड़ा उड़ा सा है क्योंकि छाया वर्मा जी की गाड़ी चेक करने के दौरान कुछ मिला नहीं ।
छाया वर्मा माननीय लाल जी वर्मा की बेटी गाड़ी चेकिंग… pic.twitter.com/ciIloA1Qoy
लालजी वर्मा की भी गाड़ी रोककर की गई जांच
शनिवार को खुद सांसद लालजी वर्मा भी कटेहरी विधानसभा इलाके में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. इस दौरान उनकी गाड़ी की भी जांच की गई. इसे लेकर वे बेहद नाराज दिखाई दिए. उन्होंने मीडिया से कहा कि मेरे गांव के मोड़ पर ही चेकिंग की जा रही है. सपाइयों की गाड़ी रोकी जा रही है और भाजपाइयों को बेरोकटोक जाने दिया जा रहा है. उनकी चेकिंग नहीं की जा रही है.
कटेहरी उपचुनाव :
— 🇮🇳 Vishal JyotiDev Agarwal (@JyotiDevSpeaks) November 16, 2024
सपा सांसद लाल जी वर्मा का काफ़िला रोका गया, सांसद जी व प्रशासन में तीखी बहस!
कल सांसद जी की बेटी छाया वर्मा की भी गाड़ी रोकी गयी थी!pic.twitter.com/P132b3JdFG
कांटे की है इस सीट पर टक्कर
कटेहरी सीट पर उपचुनाव (Uttar Pradesh Vidhan Sabha Upchunav 2024) में कांटे की टक्कर मानी जा रही है. हालांकि भाजपा इस सीट पर एकमात्र बार 1991 में ही जीत हासिल कर सकी है, जबकि इसे बाद 5 बार बसपा और 3 बार सपा ने यह सीट जीती है. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा ने यहां से लालजी वर्मा को उतारा था, जो 2017 में बसपा के टिकट पर यहां से विधायक बने थे. लालजी वर्मा ने सपा के टिकट पर भी यह सीट अपने पास बरकरार रखी थी. अब उनके अंबेडकरनगर लोकसभा सीट से सांसद बनने के बाद इस्तीफा देने पर यह सीट खाली हुई है. भाजपा ने इस बार यहां बसपा सरकार में मंत्री रह चुके धर्मराज निषाद को टिकट दिया है, जो इस सीट पर 1996, 2002 और 2007 में लगातार तीन बार बसपा के टिकट पर जीतकर विधायक रह चुके हैं. इसके उलट सपा ने लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती वर्मा और बसपा ने अमित वर्मा को टिकट दिया है. बसपा के दिए टिकट से ही यहां मुकाबला रोमांचक हुआ है, क्योंकि इससे कुर्मी वोट बंटने की संभावना बन गई है, जो सपा प्रत्याशी के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है. इस सीट पर कुर्मी और निषाद वोट बराबर संख्या में हैं. यदि कुर्मी वोट बंटे और निषाद वोट भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में गए तो भाजपा 33 साल बाद इस सीट पर दोबारा काबिज हो सकती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral Video: 'हमारी सरकार आएगी तो...' सपा सांसद की बेटी ने CO से क्यों कहा ऐसा