डीएनए हिंदी: Meerut News- दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर 'वीआईपी' युवकों ने नशे में जमकर हंगामा किया. विरोध कर रहे टोल कर्मचारी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इसके बाद टोल बैरियर हटाकर अपनी गाड़ियों से भाग निकले. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में मारपीट कर रहे युवकों की वीडियो रिकॉर्ड हो गई है, जो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो रही है. पुलिस का दावा है कि युवकों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा.
आधा दर्जन युवकों ने टोलकर्मी को पीटा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के काशी टोल प्लाजा पर बुधवार रात को थार और स्विफ्ट कार में सवार होकर आधा दर्जन युवक दिल्ली की तरफ जा रहे थे. टोल पर पहुंचने के बाद युवकों ने अपनी गाड़ियां वीआईपी लेन में घुसा दी और टोलकर्मी को बैरियर हटाने के लिए कहने लगे. टोलकर्मी के टोलटैक्स मांगने पर युवक भड़क गए और टोलफ्री करने की मांग करने लगे. इस पर उनकी टोलकर्मी से नोकझोंक हो गई. युवकों ने टोलकर्मी को पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान बाकी युवकों ने प्लास्टिक के बैरियर हटा दिए और वे गाड़ी लेकर फरार हो गए. इसी दौरान टोलकर्मी ने फोन कर बाकी कर्मचारी बुला लिए. तब तक आरोपियों के साथियों के एक कार बैरियर पार नहीं कर पाई थी. कर्मचारी डंडे लेकर उसकी तरफ दौड़ पड़े तो कार में सवार युवकों ने उसे वापस मेरठ की तरफ ही मोड़ लिया और फरार हो गए.
में दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे पर VIP लेन में फ्री कार निकालने का विरोध करने पर गुंडों ने टोल कर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) December 6, 2023
'क्रीम' थाने की पुलिस अनजान रही. अब CCTV के आधार पर आरोपियों को तलाशने को कसरत जारी है
पीएम के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को पुख्ता सुरक्षा तक नही pic.twitter.com/zvLzQOb2iY
परतापुर थाना पुलिस ने दर्ज कर लिया है मामला
टोल मैनेजर दिवाकर यादव ने इस पूरी घटना की जानकारी मेरठ के परतापुर थाना पुलिस को दी. थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज देखकर पूरी घटना की जानकारी ली. सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने अपने कब्जे में कर लिया है. टोल मैनेजर ने अज्ञात युवकों के खिलाफ शिकायत दी है, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है. परतापुर थाने के इंस्पेक्टर जय करण सिंह का कहना है कि सीसीटीवी के आधार पर युवकों की पहचान की जा रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर ''VIP' युवकों की दबंगई, दौड़ाकर पीटा टोल कर्मचारी, सामने आया Video