डीएनए हिंदीः उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक शिक्षिका ने कथित तौर पर एक दलित छात्रा को टीचिंग स्टाफ के घड़े से पानी पीने पर थप्पड़ मार दिया. यह घटना छिखारा गांव की है.जिले के सब-डिवीजन मजिस्ट्रेट जितेंद्र सिंह ने मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है. लड़की सातवीं कक्षा की छात्रा है.
जानिए क्या है मामला
स्कूल में विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए अलग-अलग घड़े रखे हुए हैं लेकिन विद्यार्थियों वाला घड़ा खाली होने पर छात्रा ने टीचिंग स्टाफ के घड़े से ही पानी पी लिया. इस बात पर सहायक शिक्षिका कल्याण सिंह को गुस्सा आया और उसने छात्रा को थप्पड़ जड़ दिया.
ये भी पढ़ेंः Viral News: अजब प्रेम कहानी! 21 साल तक पत्नी के ताबूत के बगल में सोया, हैरान कर देगी पूरी कहानी
इसके बाद लड़की ने यह सब घर जाकर अपने माता-पिता को बताया तो वह भी स्कूल पहुंचे. लड़की के माता-पिता ने आरोप लगाया कि शिक्षिका ने उनकी बेटी के साथ दुर्व्यवहार किया और साथ ही जातिवाद से जुड़े शब्दों का इस्तेमाल किया है. बीएसए गौरव शुक्ला ने रविवार को बताया कि स्कूल में शिक्षक और छात्रा के बयान दर्ज कर लिए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः बेटे के मुंह में रखी सिगरेट पर बाप ने AK47 से लगाया निशाना, फिर क्या हुआ ?
शिक्षिका कल्याण सिंह ने क्या कहा
लड़की ने बताया कि उसके साथ पहले कभी ऐसा भेदभाव नहीं किया गया है. यह जांच रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी जाएगी. वहीं शिक्षिका कल्याण सिंह ने बताया कि छात्रा घड़े में हाथ डालकर गिलास से पानी निकाल रही थी. उन्होंने आगे बताया कि मैंने छात्रा को ऐसा करने पर सिर्फ डांटा था, मारा नहीं.
(इनपुट्स - आईएएनएस)
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments