डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश (UP) में कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण की रफ्तार थम गई है. महामारी पर काबू के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार से कोविड-19 प्रतिबंधों में ढील देने और स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है. अब एक बार फिर स्कूलों में रौनक लौटती दिखेगी. नर्सरी से क्लास 8 तक स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला लिया गया है.

अब छात्र ऑफलाइन क्लास कर सकेंगे. राज्य में कोविड मामलों में तेजी से गिरावट आई है. राज्य सरकार के नए आदेश के मुताबिक जिम, स्विमिंग पूल, रेस्तरां, कार्यालयों को पहले की तरह काम करने की अनुमति भी मिल गई है.

सरकार की ओर आदेश में कहा गया है, 'अगले आदेश तक कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए 14 फरवरी से कक्षा 8 तक नर्सरी के लिए स्कूल फिर से खुलेंगे. जिम, स्विमिंग पूल, रेस्तरां, होटल और सिनेमा हॉल पहले की तरह संचालित होंगे, जबकि वाटर पार्क बंद रहेंगे.'

Covid-19: दिल्ली में थमा कोविड का कहर, हट सकता है नाइट कर्फ्यू, देश में भी घटने लगे केस

Covid नियमों का रखना होगा ध्यान

उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के मुताबिक, मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन और दूसरे कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी होगा. सभी जगहों पर एक कोविड-19 हेल्प डेस्क लगाई जाएगी. राज्य में कक्षा 9 से 12 के लिए स्कूल और सभी डिग्री कॉलेज पहले ही 7 फरवरी से फिर से शुरू कर दिए गए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में फिलहाल कुल 18,016 कोविड -19 के एक्टिव मामले हैं.

IPL 2022 Auction: किन खिलाड़ियों पर बरसेगा पैसा, यहां देखें Live Coverage

देश में कोविड-19 के कितने केस?

देश में बीते 24 घंटे में कोविड के 50,407 नए केस सामने आए हैं. देश में कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 6,10,443 हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कोविड संक्रमित 804 मरीजों की मौत हो गई है. अब तक कोविड की तीनों लहरों में कुल 5,07,981 लोगों की मौत हो चुकी है.

और भी पढ़ें-
New Rules of Driving: अब गाड़ी चलाते हुए कर सकेंगे फ़ोन पर बात लेकिन माननी होगी यह शर्त!

देश में तैयार है Hydrogen Fuel का प्लान, नितिन गडकरी ने पेश किया Green Energy का रोडमैप

Url Title
Uttar Pradesh school reopening news Students Nursery to Class 8 to resume physical classes from Monday
Short Title
सोमवार से खुलेंगे नर्सरी से 12वीं तक के स्कूल, इन गाइडलाइंस को मानना होगा जरूरी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
mumbai school reopen from today these guidelines have to be followed 
Caption

mumbai school reopen from today these guidelines have to be followed

Date updated
Date published
Home Title

UP School Reopening: सोमवार से खुलेंगे नर्सरी से 12वीं तक के स्कूल, इन गाइडलाइंस को मानना होगा जरूरी