डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. राज्य के पूर्वी हिस्से में कई जघन्य वारदातों को अंजाम दे चुका दो लाख रुपये का इनामी कुख्यात अपराधी मनीष सिंह उर्फ सोनू सोमवार को वाराणसी में यूपी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारा गया.
यूपी एसटीएफ के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दो लाख रुपये के इनामी अपराधी मनीष सिंह उर्फ सोनू वाराणसी के लोहता और जनसा थानाक्षेत्रों की सीमा पर एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया और डाक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें- नशेड़ी बेटे ने मां को कुल्हाड़ी से काटा, शव में लगा दी आग
सूत्रों के अनुसार, उसका एक साथी मौके से भाग गया. उन्होंने बताया कि मनीष के पास से 38 बोर की एक पिस्तौल और नौ एमएम की कारबाईन तथा बड़ी संख्या में कारतूस बरामद हुए हैं.
पढ़ें- संभल मे होली जुलूस के दौरान मस्जिद पर अराजक तत्वों ने रंग फेंका, पथराव
सूत्रों का कहना है कि वह मिर्जापुर में एक कम्पनी के महाप्रबंधक की हत्या तथा वाराणसी के चचित पत्रकार एन डी तिवारी की हत्या के मामले में वांछित था तथा उसने पूर्वांचल में हत्या तथा लूट की कई जघन्य घटनायें अंजाम दी थीं. पुलिस के मुताबिक, मोनू पूर्व में मुठभेड़ के दौरान कई बार पुलिस दल पर हमला कर फरार हो चुका था.
पढ़ें- Holi के जश्न में योगी पर गाना एक सुमदाय को नहीं आया पसंद! जमकर हुआ बवाल
उल्लेखनीय है कि मनीष के गैंग के रोहित सिंह सन्नी, रोहित गुप्ता उर्फ किट्टू, दीपक वर्मा जैसे अपराधी पहले ही एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं. मनीष पर लगभग ढाई दर्जन अभियोग पंजीकृत थे. पुलिस महानिदेशक ने उस पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments