डीएनए हिंदी: नोएडा में 22 साल के एक शख्स ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी हैं. यह शख्स 7 साल की बच्ची को गंदी फिल्में दिखाता था. आरोप है कि उसने बच्ची के साथ रेप करने की कोशिश भी की है. जब वह बच्ची के साथ हैवानियत कर रहा था, तभी उसे लोगों ने धर दबोचा. बच्ची अपने पड़ोसी के घर खेलने गई थी, तभी उसके साथ आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया है.

मंगलवार शाम को बच्ची अपने पड़ोसी के अपार्टमेंट में खेलने गई थी. दोनों के घर एक बिल्डिंग में आसपास ही थे. दोनों का घर पर आना-जाना था. बिसरख पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले इस इलाके में पड़ोसी ने ही रिश्तों को शर्मसार किया है. बच्ची ने पहले अपनी मां से आपबीती बताई, जिसके बाद मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

पड़ोसी के घर खेलने गई थी बच्ची
पीड़िता की मां ने शिकायत में कहा है कि उसने अपनी बेटी को पड़ोसी के घर जाने की इजाजत दी थी, लेकिन कुछ ही देर बाद वह अपनी बेटी की चीख सुनकर घबरा गई. मां यह पता लगाने के लिए पड़ोसी के घर पहुंची कि क्या हुआ था. आदमी ने अपनी पैंट उतार दी थी और बच्ची के भी कपड़े उतार दिए थे. उसने रेप की कोशिश की थी. जब मां बच्ची की चीख सुनकर वहां पहुंची तो उसने लोगों को बुलाया.

यह भी पढ़ें- हमास ने बकरों की तरह काटे बच्चों के गले, शव देखकर कांपी इजरायली सेना 

लोगों ने उस शख्स को भागने के लिए कहा और वह मौके से फरार हो गया. पड़ोसियों ने मां से गुहार लगाई कि इस घटना को छिपा लिया जाए. बच्ची के परिवार को लोगों ने धमकियां भी दीं. मां ने आवाज उठाई तो उसके रिश्तेदारों तक को धमकाया गया. पीड़ित मां ने पुलिस में दर्ज की गई शिकायत में इन बातों का जिक्र किया है.

यह भी पढ़ें-  'कर्ज के पीछे छिपे एजेंडे को समझें देश', हिंद महासागर मुद्दे पर भारत का चीन पर निशाना 

कपड़े उतारकर रेप करने जा रहा था आरोपी 
मां ने शिकायत में कहा, 'जब मैं वहां पहुंची, तो मैंने उस आदमी को बिना पैंट के देखा. मेरी बेटी के कपड़े उतार दिए गए थे और वह उसका यौन शोषण करने की कोशिश कर रहा था. मैं उस पर चीख पड़ी. उसके रिश्तेदारों को फोन किया, लेकिन उन्होंने उसे भागने दिया और मुझसे ही सवाल करने लगे. उन्होंने मामले को दबाने की कोशिश की. उन्होंने मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाने की भी धमकी दी.'

बच्ची को आरोपी ने दिखाई है गंदी फिल्म
मां ने यह भी कहा है कि उसकी बेटी को पोर्नोग्राफिक कंटेंट भी दिखाया गया है. शिकायत के बाद पुलिस ने शख्स को ढूंढ निकाला. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. सहायक पुलिस आयुक्त (सेंट्रल नोएडा-2) रमेश चंद्र पांडे ने कहा है कि बच्चे की मां द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर, आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 354 के तहत FIR दर्ज की गई है. आरोपी के खिलाफ पॉक्सो और शील भंग करने के इरादे से आपराधिक बल के इस्तेमाल से जुड़ी धाराएं लगाई गई हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Uttar Pradesh Noida Neighbour Shows Adult Video To Minor Attempts rape Police Arrested
Short Title
बच्ची को दिखाई गंदी फिल्म, कपड़े उतारे फिर की रेप की कोशिश, ऐसे जेल पहुंचा हैवान
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
प्रतीकात्मक तस्वीर.
Date updated
Date published
Home Title

बच्ची को दिखाई गंदी फिल्म, कपड़े उतारे फिर की रेप की कोशिश, ऐसे जेल पहुंचा हैवान
 

Word Count
539