डीएनए हिंदी: न ही श्रीलंकाई सिंगर योहानी इस चुनाव में वोट डालने वाली हैं और न ही वो बचपन का प्यार वाले सहदेव दिर्दो लेकिन उत्तर प्रदेश की BJP सरकार इनकी पॉपुलैरिटी को भुनाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. इनके गानों की मशहूर धुन चुनाव प्रचार के गानों में खूब सुनाई दे रही है.

COVID-19 की गंभीरता को देखते हुए एक तरफ जहां Election Commission ने रैलियों पर रोक लगा दी है वहीं पार्टियां कोशिश कर रही हैं कि किसी न किसी तरीके से वोटरों का ध्यान खींचा जाए और इस कोशिश में हिट गानों के साथ एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं.

उत्तर प्रदेश में प्रचार के गानों की वॉर शुरू हो चुकी है. दोनों ही पार्टियां अलग-अलग तरह के गानों के साथ आ रही हैं. ये गाने केवल हिंदी ही नहीं खड़ी बोली, अवधी और भोजपुरी में भी आ रहे हैं. कुल मिलाकर पार्टियां का पूरा जोर है कि किसी भी भाषा वाला उनका वोटर गाने से वंचित न रह जाए.

कांग्रेस और बीएसपी ने भी चुनावी कैंपेन के लिए गाने तैयार किए हुए हैं. ऐसा लग रहा है कि सभी ने कमर कस ली है और राजनीतिक मुद्दों से अलग गानों और क्रिएटिविटी के मामले में भी एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने की ठान ली है. ये गाने इतने कैची हैं कि ध्यान खींचते हैं और पॉपुलर धुन की वजह से किसी की भी जुबान पर चढ़ सकते हैं. ये गाने सुनकर आप तारीफ किए बिना रह पाएंगे.

बचपन के प्यार की धुन पर तैयार गाना

योहानी के 'मनिके मागे हिते' की धुन पर तैयार गाना

मनोज तिवारी ने रंग चढ़ने लगा है नाम से एक गाना गाया. यह खासतौर पर काशी, मथुरा और अयोध्या पर फोकस कर रहा है.

निरहुआ ने भी एक गाना गाया है जिसमें वह ऐलान करते दिख रहे हैं कि आएंगे तो योगी ही.

समाजवादी पार्टी के यूट्यूब चैनल पर 'जनता पुकारती है, अखिलेश आइए'. सपा के गाने बीजेपी पर हमला न करते हुए खुशहाली और विकास के बारे में बात कर रहे हैं.

एक गाना कोविड के दौरान ऑक्सिजन की शॉर्टेज की वजह से बढ़ी मुसीबत पर फोकस करता है. यह गाना हुंकारा नाम से आया है.

कांग्रेस ने अपने कैंपेन की लाइन 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' पर गाना रिलीज किया है. इस गाने की शुरुआत दुर्गा स्तुति अइगिरी नंदिनी से होती है. 

ये भी पढ़ें:

1- UP Election: CM योगी को टक्कर देंगे भीम आर्मी चीफ Chandrashekhar, जानिए गोरखपुर सदर सीट का गणित

Url Title
Uttar pradesh election 2022 BJP SP Congress have started a campaign song war
Short Title
UP Election 2022: BJP के प्रचार में छाया 'बचपन का प्यार', गाना भूलेंगे नहीं आप
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
yogi modi UP election 2022
Caption

yogi modi UP election 2022

Date updated
Date published
Home Title

UP Election 2022: BJP के प्रचार में छाया 'बचपन का प्यार', Video देखकर गाना भुला नहीं पाएंगे आप