Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में अवैध संबंधों का खौफनाक अंत सामने आया है. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक शख्स ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी गुड्डू पंडित के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया. इसके बाद उसने दोनों पर गंडासे से हमला कर दिया, जिसमें उसने एक ही वार में गुड्डू पंडित की गर्दन काटकर अलग कर दी. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है.
किराये पर रहते थे पति-पत्नी, वहीं बने अवैध संबंध
पथवलिया गांव निवासी रिजवान और उसकी पत्नी माजिया फिलहाल गोंडा के देहात कोतवाली क्षेत्र में जयपुरिया स्कूल के पास किराये पर रह रहे हैं. उसकी पत्नी माजिया के पिछले कुछ समय से सर्वेश उर्फ गुड्डू पंडित के साथ अवैध संबंध थे. 36 वर्षीय गुड्डू पंडित नगर कोतवाली इलाके में अफीम कोठी के पास का रहने वाला था. सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात करीब 12 बजे रिजवान कहीं से घर लौटा तो उसने बेड पर माजिया और गु़ड्डू पंडित को आपत्तिजनक स्थिति में देखा. यह देखते ही रिजवान भड़क गया. उसने दूसरे कमरे से गंडासा उठाया और एक ही वार में गुड्डू पंडित की गर्दन अलग कर दी. इसके बाद उसने माजिया पर भी गंडासे से वार किया.
माजिया को गंभीर हालत में भेजा गया लखनऊ
शोर मचने पर आसपास के लोग पहुंचे और रिजवान को पकड़ लिया. तब तक गुड्डू पंडित की मौत हो चुकी थी, लेकिन माजिया गंभीर रूप से घायल थी. उसे पहले गोंडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां से उसकी हालत ज्यादा गंभीर देखकर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है. रिजवान को पुलिस ने हिरासत मे ले लिया है.
दोस्ती में दगा किया गुड्डू ने
कोतवाली देहात के प्रभारी संजय कुमार सिंह के मुताबिक, रिजवान से पूछताछ हो रही है. उसने बताया है कि गुड्डू उसका पांच साल से दोस्त था. इसी कारण वह लगातार घर आता-जाता रहता था. कई बार वह रिजवान की अनुपस्थिति में भी घर आता था. इसी दौरान उसके अवैध संबंध माजिया से बन गए. पुलिस के मुताबिक, इस मामले में आग की जांच के जरिये रिजवान के बयान की पुष्टि हो रही है.
(Inputs- अतुल कुमार यादव)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

गुड्डू पंडित ने की दूसरे की बीवी से ऐसी हरकत, गंडासे से एक झटके में साफ हो गई गर्दन