डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा में प्रचंड बहुमत हासिल कर चुकी भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नई सरकार का शपथ ग्रहण आज है. योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की शाम चार बजे लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में शपथ लेंगे. योगी आदित्यनाथ दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं.
योगी आदित्यनाथ को गुरुवार को बतौर पर्यवेक्षक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सह पर्यवेक्षक झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की मौजूदगी में एक बार फिर सर्वसम्मति से BJP के नवनिर्वाचित विधायक दल का नेता चुन लिया गया. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें सरकार बनाने का न्योता दिया. आइए समझते हैं योगी के शपथ ग्रहण समारोह की 10 बड़ी बातें.
Yogi Adityanath Oath LIVE: योगी कैबिनेट में फिर केशव मौर्य की एंट्री! थोड़ी देर में जारी होगी मंत्रियों की फाइनल लिस्ट
1. शपथ ग्रहण समारोह में कौन दिग्गज रहेंगे मौजूद?
योगी के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत देश भर की कई दिग्गज हस्तियां शामिल हो रही हैं. 70 हजार कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में भाजपा सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा.
2. लखनऊ के लिए निकल चुके हैं कार्यकर्ता?
उत्तर प्रदेश भर में मंदिरों में लोक कल्याण की कामना के साथ हवन पूजन करके कार्यकर्ता शपथ ग्रहण समारोह के लिए निकले हैं. जिलों से मिल रही खबरों के अनुसार शपथ ग्रहण से पहले शुक्रवार की सुबह आठ से नौ बजे के बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य भर के मंदिरों में जाकर लोक कल्याण के लिए पूजा अर्चना की. भाजपा के सांगठनिक 27 हजार शक्ति केंद्रों के स्तर पर कार्यकर्ताओं को पार्टी ने यह जिम्मेदारी सौंपी थी.
3. वारणसी में योगी के लिए पूजा-अर्चना
वाराणसी से मिली खबर के मुताबिक योगी आदित्यनाथ सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने से पहले वाराणसी में बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना कर सरकार के लिए आशीर्वाद मांगा. शपथ ग्रहण समारोह में लखनऊ रवाना होने से पहले काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने वाराणसी के परेड कोठी स्थित महावीर मंदिर में पूजा अर्चना कर योगी सरकार के लिए आशीर्वाद मांगा. नमामि गंगे के पदाधिकारियों ने काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की तस्वीर के साथ मां गंगा का दूध से अभिषेक कर आरती उतारी.
4. वाराणसी से बसों में भरकर लखनऊ पहुंचे कार्यकर्ता
वाराणसी के बीजेपी महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने बताया कि वाराणसी के लगभग 2000 से अधिक पदाधिकारी लखनऊ में योगी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. इसके लिए बसों और चार पहिया वाहनों से कार्यकर्ता लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं.
5. लेखक, डॉक्टर और साधू संतों को भी न्योता
समारोह में प्रदेश भर के सामाजिक कार्यकर्ताओं, प्रमुख नेताओं, लेखक, साहित्यकार, चिकित्सक,अभियंता और धार्मिक मठ-मंदिरों के साधु-संतों को भी आमंत्रित किया जाएगा. देश भर के प्रमुख साधु संतों को भी आमंत्रित किया गया है.
6. योगी के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे उद्योगपति
योगी के शपथ ग्रहण में कई उद्योगपति भी शामिल हो रहे हैं. देश के कई प्रमुख उद्योगपति कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे हैं.
7. इतिहास बना रहे हैं योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में संपन्न हुए 403 विधानसभा क्षेत्रों का चुनाव परिणाम 10 मार्च को घोषित हुआ जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने 255 और सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) ने 12 तथा निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) ने छह सीटों पर जीत हासिल की. पूर्ण बहुमत हासिल करने के बाद भारतीय जनता पार्टी लगातार दूसरी बार सरकार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. इसके 37 वर्ष पहले 1985 में नारायण दत्त तिवारी के नेतृत्व में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने दोबारा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई और तिवारी ने लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. योगी आदित्यनाथ के खाते में 37 वर्ष बाद यह रिकॉर्ड दर्ज होगा.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें
और भी पढ़ें-
ऐतिहासिक होगा Yogi Adityanath का शपथग्रहण समारोह, अंबानी से लेकर विवेक अग्निहोत्री तक... जानें कौन-कौन होंगे शामिल
Yogi Adityanath का शपथग्रहण आज, मंत्रिमंडल में इन नेताओं को मिल सकती है जगह
- Log in to post comments
योगी आदित्यनाथ शपथ ग्रहण में साधू-संतों का जमावड़ा, जानें 7 अहम बातें