Uttar Pradesh News: लोकसभा चुनावों में भाजपा के खराब प्रदर्शन के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने उन लोगों को तोहफा दिया है, जो लंबे समय से अपने तबादले की जुगत भिड़ा रहे हैं. मंगलवार को आयोजित राज्य सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में ट्रांसफर पॉलिसी को मंजूरी दे दी गई है. इससे तबादलों की राह खुल गई है. कैबिनेट बैठक में बरेली और गाजियाबाद में दो प्राइवेट यूनिवर्सिटी खोलने के लिए भी हरी झंडी दिखाई गई है, जबकि नोएडा (Noida) के जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) में अधिग्रहित की गई किसानों की जमीन का मुआवजा देने के लिए भी धनराशि मंजूर की गई है. इसके साथ ही लखीमपुर में भी एयरपोर्ट बनाए जाने को मंजूरी दी गई है.
यह भी पढ़ें- Manipur Violence पर दुखी हुए Mohan Bhagwat तो Sanjay Raut ने कसा तंज, बोले- आपके आशीर्वाद से ही...https://www.dnaindia.com/hindi/india/report-sanjay-raut-on-rss-chief-mohan-bhagwat-manipur-violence-statement-shiv-sena-leader-attack-on-pm-modi-4124863
42 प्रस्ताव में से 41 को दिखाई हरी झंडी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोकभवन में कैबिनेट बैठक आयोजित की गई. बैठक में 42 प्रस्ताव पेश किए गए, जिनमें से 41 को कैबिनेट की तरफ से मंजूरी की हरी झंडी दिखा दी गई है. इनमें सबसे खास प्रस्ताव ट्रांसफर पॉलिसी का ही था, जिसका इंतजार लंबे समय से सरकारी कर्मचारी कर रहे थे. ट्रांसफर पॉलिसी को मंजूरी मिलने के साथ ही अब सभी विभागों में तबादलों की राह खुल गई है.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Speaker पद पर नीतीश-नायडू में कौन पड़ेगा ज्यादा भारी, क्या BJP निकाल पाएगी बीच की राह?
बैठक में मंजूर किए गए कुछ खास प्रस्ताव
- बरेली में फ्यूचर यूनिवर्सिटी और गाजियाबाद में HRET यूनिवर्सिटी
- प्रदेश सरकार के कर्मचारियों की ट्रांसफर पॉलिसी मंजूर
- हुडको से 1000 करोड़ रुपये के लोन की गारंटी ली जाएगी
- ओबरा में लग रहे दो पावर प्लांट की लागत बढ़ाने को दी मंजूरी
- इन प्लांट की पहले लागत 11705 करोड़ रुपए थी, अब 13005 करोड़ रुपए हो गई है
- बलिया के रसड़ा में ट्रांसमिशन सबस्टेशन के लिए 537 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी
- नोएडा में जेवर एयरपोर्ट के लिए ली गई किसानों की जमीन का मुआवजा देने की धनराशि को मंजूरी
- लखीमपुर खीरी में टूरिज्म बढ़ाने के लिए बनाया जाएगा हवाई अड्डा
- IIT कानपुर में मेडिकल रिसर्च सेंटर और 500 बेड का सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल बनाने को दी मंजूरी
यह भी पढ़ें- अपनी सरकार में PM Modi के पास हैं कौन से मंत्रालय
चुनावी हार पर भी जमकर हुआ मंथन
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनावों में साल 2019 में जीती 33 सीटों पर इस बार हार मिलने के कारणों का भी मंथन किया है. सूत्रों के मुताबिक, उन मंत्रियों के पेंच कसे गए हैं, जिनके अपने विधानसभा क्षेत्र में भी पार्टी विपक्षी दल से पीछे रह गई है. इन सभी को फ्यूचर के लिए चेतावनी दे दी गई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
यूपी में खुली तबादलों की राह, Yogi कैबिनेट ने मंजूर की ट्रांसफर पॉलिसी