डीएनए हिंदी: केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari ने खेती में ड्रोन तकनीक के इस्तेमाल का सुझाव दिया है. इसके लिए उन्होंने दो कैबिनटे मंत्रियों से चर्चा कर ड्राफ्ट बनाने का सुझाव दिया है. नागपुर में एग्रोविजन प्रदर्शनी के समापन मौके पर उन्होंने कहा कि ड्रोन तकनीक के इस्तेमाल से रोजगार के अवसर बनेंगे.
नरेंद्र सिंह तोमर और नारायण राणे से की बात
सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि कृषि क्षेत्र में अवसरों को लेकर मैंने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और एमएसएमई मंत्री नारायण राणे से बात की है. मैंने अपने दोनों साथी मंत्रियों से कृषि क्षेत्र में ड्रोन के इस्तेमाल नीति पर काम करने के लिए ड्राफ्ट बनाने का भी सुझाव दिया है.
पढ़ें: क्या दोबारा आंदोलन करेंगे किसान? राकेश टिकैत ने दिया बड़ा बयान
50 लाख लोगों को मिलेंगे रोजगार
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लीथियम-आयन बैटरी से चलने वाले ड्रोन की कीमत करीब छह लाख रुपये होगी. एथेनॉल ईंधन से चलने पर इस मानव रहित ड्रोन की कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये होगी. उन्होंने यह भी कहा कि ड्रोन से कीटनाशकों के छिड़काव और संचालन के लिए पायलट की जरूरत होगी. इस पूरी प्रक्रिया के संचालन में कई लोगों को काम मिलेगा. इससे करीब 50 लाख रोजगार के अवसर बनेंगे.
पढ़ें: किसानों को साधने का रोडमैप तैयार! PM मोदी करेंगे कृषि संवाद
गडकरी खेत में इस्तेमाल करने लगे हैं ड्रोन
उन्होंने इस मौके पर बताया कि अपने खेतों में उन्होंने ड्रोन तकनीक से छिड़काव करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि कीटनाशकों के मशीन से छिड़काव पहले से बहुत कम करते हैं.
- Log in to post comments