डीएनए हिंदी: UPSC Mains 2023 Latest News- संघ लोकसेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने Civil Services Mains 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना रिजल्ट (UPSC Mains Result 2023) आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं, जहां इसका लिंक अब एक्टिव कर दिया गया है. इस रिजल्ट में पास होने वाले उम्मीदवार अब इंटरव्यू में शामिल होंगे, जिसके लिए UPSC की तरफ से अलग से तारीख जारी की जाएगी. इंटरव्यू में भाग लेने के लिए मुख्य परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को पहले डीएएफ-2 फॉर्म भरना होगा. यूपीएससी ने CSE मुख्य परीक्षा 15, 16, 17, 23 और 24 सितंबर, 2023 को दो शिफ्ट में आयोजित की थी. इस परीक्षा में UPSC Pre Exam में बैठे 13 लाख उम्मीदवारों में से पास होने वाले करीब 15 हजार उम्मीदवार शामिल हुए थे. इन उम्मीदवारों का रिजल्ट ही अब जारी किया गया है.
इस लिंक UPSC Mains Result 2023 पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं आप अपना रिजल्ट
28 उम्मीदवारों का रिजल्ट नहीं किया गया है जारी
यूपीएससी ने मुख्य परीक्षा देने वाले सभी उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी नहीं किया है. कोर्ट में चल रहे केस के कारण अभी 28 उम्मीदवारों का रिजल्ट रोका गया है. यह रिजल्ट कोर्ट के फैसले के बाद जारी होगा. UPSC के मुताबिक, मुख्य परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों की मार्कशीट 15 दिन के अंदर वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएंगी. ये मार्कशीट 30 दिन तक डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेंगी. पर्सनैलिटी टेस्ट यानी इंटरव्यू अब 15 दिन के अंदर आयोजित किया जाएगा.
How to Check UPSC Mains Result 2023
- upsc.gov.in पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार होमपेज पर रिजल्ट लिंक तलाशें.
- वेबसाइट के होमपेज पर रिजल्ट लिंक UPSC Mains Result 2023 पर क्लिक करें.
- लिंक पर क्लिक करने के बाद PDF खोलकर उसमें अपना रोल नंबर सर्च करें.
- रोल नंबर के हिसाब से अपना रिजल्ट चेक करने के बाद PDF को सेव कर लें और उसका प्रिंट निकलवा लें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, जानें कहां और कैसे चेक कर सकते हैं अपना परिणाम