UP PCS Exam 2024 Updates: उत्तर प्रदेश में पेपर लीक की घटनाओं के बीच एक और परीक्षा टाल दी गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने गुरुवार को प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा- 2024 को भी अचानक स्थगित कर दिया है. UP PCS Pre Exam 2024 का आयोजन 17 मार्च को होने जा रहा था, लेकिन अब इसे टाल दिया गया है. हालांकि सरकार ने यह परीक्षा अब जुलाई में कराने की बात कही है, लेकिन फिलहाल कोई तारीख तय नहीं की गई है. 

220 पदों के लिए होना था एग्जाम, 5.74 लाख हैं आवेदक

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 (Combined State/Upper Subordinate Services Examination 2024) के लिए 17 मार्च की तारीख तय की थी. इस परीक्षा के लिए आवेदन जनवरी और फरवरी महीने में किए गए थे, जिसमें करीब 5.74 लाख युवाओं ने 220 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया था. प्रदेश सिविल सेवा में SDM, तहसीलदार, ACM आदि बनने के लिए होने वाली इस परीक्षा के लिए युवाओं में भारी उत्साह रहता है.

नोटिस जारी करके किया गया है परीक्षा स्थगित करने का ऐलान

UPPSC ने नोटिस जारी करके पीसीएस परीक्षा स्थगित करने का ऐलान किया है. अनुसचिव ओंकार नाथ की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि आयोग के विज्ञापन संख्या ए-1/ ई-1/ 2024 दिनांक 01-01-2024 के तहत सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा.) परीक्षा 2024 विज्ञापित की गई थी. आयोग ने यह परीक्षा 17 मार्च, 2024 को तय की थी. अब इस परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया जा रहा है. यह परीक्षा अब जुलाई में संभावित है, जिसकी सूचना बाद में दी जाएगी. 

यूपी में पेपर लीक के आए हैं कई मामले

यूपी में हालिया दिनों में पेपर लीक के कई मामले सामने आए हैं. इनमें यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा और आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2023 शामिल हैं. इसके बाद से ही अन्य भर्ती परीक्षाओं पर भी अभ्यर्थी सवाल उठा रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि पेपर लीक पर शिकंजा कसने के लिए ही फिलहाल यह एग्जाम रद्द किया गया है.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
uppcs exam 2024 updates yogi adityanath government stop pcs 2024 exam amid paper leak incidents uttar pradesh
Short Title
मार्च में नहीं होगा UP PCS Exam 2024, Paper Leak की घटनाओं के बीच स्थगित हुई परी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
UPPSC Ofiice
Date updated
Date published
Home Title

मार्च में नहीं होगा UP PCS Exam 2024, Paper Leak की घटनाओं के बीच स्थगित हुई परीक्षा

Word Count
395
Author Type
Author