डीएनए हिंदी: UPPBPB Women Home Guard Recruitment 2024- लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में खाली पड़े सरकारी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया तेज हो गई है. राज्य में सत्ताधारी भाजपा की निगाहें महिला वोटरों पर है. इसी कारण राज्य सरकार जल्द ही प्रदेश में खाली पड़े महिला होमगार्ड के 30,000 पदों पर भर्ती शुरू करने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश होमगार्ड संगठन जल्द ही इसका नोटिफिकेशन जारी कर देगा. नोटिफिकेशन जारी करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय से अनुमति का इंतजार हो रहा है. यह मंजूरी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) की अधिसूचना से पहले ही मिलने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में चुनावी अधिसूचना से पहले ही राज्य में भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

कहां होंगे आवेदन, क्या होगी योग्यता

उत्तर प्रदेश होमगार्ड संगठन द्वारा 30,000 पदों पर होने वाली इस भर्ती के लिए महिला अभ्यर्थी ही आवेदन कर पाएंगी. इसके लिए महिला अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से कम से कम हाईस्कूल यानी कक्षा-10 की परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा. भर्ती की अधिसूचना जारी होने के बाद इच्छुक अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश होम गार्ड्स की आधिकारिक वेबसाइट – https://homeguard.up.gov.in पर अपना आवेदन अपलोड करना होगा.

कहां होगी तैनाती

यूपी में 785 ग्रामीण और 366 शहरी समेत कुल 1151 होम गार्ड कंपनियां तैनात हैं. इसमें 25 महिला कंपनियां और 60 स्वतंत्र महिला प्लाटून भी हैं. इन्हीं में 30,000 पदों पर महिला होमगार्डों की भर्तियां की जाएंगी. अधिसूचना जारी होने की ताजा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश होमगार्ड की आधिकारिक वेबसाइट लगातार चेक करनी चाहिए, क्योंकि अब किसी भी दिन अधिसूचना जारी की जा सकती है.

यूपी पुलिस में भी चल रही है बड़ी भर्ती

उत्तर प्रदेश होमगार्ड के अलावा उत्तर प्रदेश पुलिस में भी बड़े पैमाने पर भर्ती अभियान चल रहा है. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कांस्टेबल के 60,000 से ज्यादा पदों पर आवेदन मांगे हुए हैं, जिनके लिए आखिरी तारीख 16 जनवरी, 2024 रखी गई है. इस भर्ती में भी 20 फीसदी पद यानी करीब 12,000 महिला कॉन्सटेबल भर्ती की जाएंगी. इच्छुक उम्मीदवार यूपीपीपीबी की आधिकारिक वेबसाइट https://uppbpb.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इतना ही नहीं यूपी पुलिस में एसआई, एएसआई और कंप्यूटर ऑपरेटर प्रोग्रामर पदों के लिए भी कुल 1,906 पदों पर भर्ती के आवेदन मांगे गए हैं, जिनके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 28 जनवरी है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
UPPBPB Women Home Guard Recruitment 2024 Notification release soon on home guard up gov in uttar pradesh news
Short Title
यूपी में भर्ती होंगी 30 हजार महिला होमगार्ड, जानिए कब आएगा नोटिफिकेशन
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
UP Home Guard
Date updated
Date published
Home Title

यूपी में भर्ती होंगी 30 हजार महिला होमगार्ड, जानिए कब आएगा नोटिफिकेशन

Word Count
416
Author Type
Author