डीएनए हिंदी: मॉनसून पूरे देश में सक्रिय है. पिछले कुछ दिनों में इस मॉनसून का असर उत्तर प्रदेश (UP Weather Update) में भी देखने को मिला जहां के जिलों में जमकर पानी बरसा लेकिन फिलहाल स्थिति विपरीत है. बारिश के बाद उमस के चलते लोग परेशान हैं. ऐसे में लोगों के मन में सवाल यह है कि बारिश कब मिलेगी. इस दौरान कई बारिश आसमान में काली घटा छाई दिखती लेकिन बरसती नहीं, जो कि लोगों के लिए काफी असहज स्थिति है. मौसम विभाग का कहना है कि अभी दो दिन ऐसा ही छुटपुट बारिश (IMD UP Rain Prediction) का दौर रह सकता है.
 
दरअसल, यूपी में बारिश की संभावनाओं और वर्तमान मौसम को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि  मॉनसूनी हवाएं मध्य यूपी की तरफ से खिसकर मध्य प्रदेश चली गईं हैं जिसके चलते बारिश में कुछ कमी आई है. विभाग का कहना है कि अभी दो दिन ऐसी ही हल्की बारिश होगी, जिसके बाद बादल एक बार फिर जोरदार बारिश के साथ लौटेंगे. 

यह भी पढ़ें- अजित की सलाह पर सुप्रिया का पलटवार, 'रतन टाटा 85 और अमिताभ बच्चन 82 की उम्र में कर रहे काम'  

मॉनसून ने बदली है चाल

विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 18.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई, बुधवार को सुबह से शाम तक 13.5 मिलीमीटर बारिश हुई थी. मौसम केन्द्र के अनुसार लखनऊ- प्रयागराज के पास से गुजर मानसूनी रेखा ने अपना रुख बदल लिया है. अब यह छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश होते हुए राजस्थान के बीकानेर, चुरु के ऊपर से गुजर रही है, जिसके चलते बारिश की चाल में भी बदलाव हुआ है. 

यह भी पढ़ें- तेज बारिश के बाद दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा में भारी जाम, जानें किन रास्तों पर लग रही गाड़ियों की लाइन

अगले दो दिनों में दिखेगा बदलाव का असर

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार दूसरी ओर एक और दबाव का क्षेत्र बन रहा है. मध्य यूपी के ऊपर तैयार हो रही चक्रवाती परिसंचरण का असर आने वाले 48 घंटों के दौरान देखने को मिलेगा. उसके पहले पूर्वी उत्तर प्रदेश और मध्य यानी लखनऊ के आसपास बारिश का सिलसिला कम हो जाएगा. जब दूसरा सिस्टम सक्रिय होगा तो फिर बारिश होगी.

यह भी पढ़ें- अजित पवार ने जताई CM बनने की इच्छा, शिंदे बोले नहीं छोडूंगा मुख्यमंत्री की कुर्सी, इस्तीफे की खबरें गलत  

बता दें कि छुटपुट बारिश के बीच लखनऊ का अधिकतम तापमान 31.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बता दें कि इस दौरान यूपी के ज्यादातर शहरों में तापमानस सामान्य से तीन डिग्री कम ही रहा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
up heavy rainfall prediction imd weather forecast for uttar pradesh monsoon update aaj ke mausam ka haal
Short Title
UP में कब होगी राहत की बारिश? बरसने के बजाए मुंह चिढ़ा रहे काले बादल 
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
UP Weather Update
Caption

UP Weather Update

Date updated
Date published
Home Title

UP में कब होगी राहत की बारिश? बरसने के बजाय मुंह चिढ़ा रहे काले बादल