उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पुलिस परीक्षा भर्ती (UP Police constable recruitment exam) पेपर लीक केस में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने पेपर लीक (Paper Leak) में शामिल लोगों से कहा है कि ऐसे लोग अब घर के रहेंगे ने घाट के.

शनिवार को ही उन्होंने ऐलान किया था कि पेपर लीक की वजह से परीक्षाएं निरस्त की जा रही हैं. 6 महीने के भीतर परीक्षाएं होंगी. अब पेपर लीक करने वालों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी मिली है.

योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लोकभवन में एक समारोह के दौरान कहा, 'हम लोगों ने पहले दिन से संकल्प लिया था कि नियुक्ति की प्रक्रिया अगर ईमानदारी पूर्वक आगे नहीं बढ़ पा रही तो, यह युवाओं के साथ खिलवाड़ है. अपनी प्रतिभा को पलायन के लिए मजबूर करता है. यह एक राष्ट्रीय पाप है.'
 


इसे भी पढ़ें- 'BSP में नहीं मिला भाव तो BJP में हुए शामिल', कौन हैं सांसद रितेश पांडेय?


 

सीएम योगी ने कहा, 'अगर युवा के साथ अन्याय होता है तो हम लोगों ने पहले दिन से तय किया है कि युवाओं के जीवन और उनके भविष्य से जो खिलवाड़ करेगा. हम लोग भी जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाकर उन तत्वों से उतनी ही सख्ती और कठोरतम तरीके से निपटने का काम करेंगे.'

सीएम योगी ने कहा, 'जो हमारे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का दुःसाहस करेगा और सरकार ने जो कार्रवाई प्रारम्भ की है, प्रारम्भ में की थी अब फिर कार्रवाई करने जा रहे हैं.'

सीएम योगी ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है, 'हम लोग तकनीकी का उपयोग करते हैं, तो हम लोगों के समान ही वे तत्व भी तकनीकी का उपयोग करने लगते हैं. कभी कभी में सोचता हूं कि अगर वे लोग भी सकारात्मक सोच रखते तो संभवतः गलत काम नहीं करते. अच्छी दिशा में आगे बढ़ते.'


इसे भी पढ़ें- आगरा में मिलेंगे पुराने 'दोस्त', INDIA Bloc के लिए क्यों खास है ये गठजोड़?


सीएम योगी ने कहा, 'हम खुशहाल जीवन व्यतीत करते, लेकिन अब वे न घर के रहेंगे, न घाट के रहेंगे. क्योंकि अब तो सरकार अपनी कार्रवाई कर रही है तो बहुत बड़ी कार्रवाई हम लोग ऐसे तत्वों के खिलाफ करेंगे.'

सीएम ने चेतावनी दी, 'युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेंगे तो कार्रवाई भी ऐसी होगी. क्योंकि हम लोग जब कार्रवाई करते हैं तो ऐसी करते हैं कि वह नजीर बन जाए.'

यूपी में कब-कब चला है बुलडोजर?
सीएम योगी आदित्यनाथ जब-जब कड़े बयान देते हैं तो उनकी प्रतिक्रिया बेहद कड़ी होती है. बात चाहे 2020 में भड़के CAA दंगों की हो या माफिया अतीक अहमद के ठिकानों की, यूपी में योगी सरकार के बयान ही उनके इरादे को साबित कर देते हैं.

2 जुलाई 2020 को कानपुर का बिकरू कांड कोई नहीं भूला होगा. माफिया विकास दुबे मारा गया था, उसकी संपत्तियां जमींदोज कर दी गई थीं. अतीक अहमत, मुख्तार अंसारी जैसे बाहुबलियों की कई संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं. 

 


इसे भी पढ़ें- Modi सरकार के मजबूत सिपाही जिनके भरोसे BJP ने रखा मिशन 370 का लक्ष्य


प्रयागराज की बमबाजी के बाद सीएम योगी ने विधानसभा सदन से कहा था माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे. उन्होंने अतीक के साम्राज्य को सच में मिट्टी में मिला दिया. 

अब नया नंबर नकल माफियाओं का है. उनके इरादे साफ जाहिर हैं कि जो भी दोषी होंगे, उनकी अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर एक्शन हो सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
UP Constable Recruitment Exam 2023 CM Yogi Warns Zero Tolerance Policy
Short Title
'ना घर के रहेंगे न घाट के,' सीएम योगी ने किसे दे दी है ऐसी धमकी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. (तस्वीर-PTI)
Caption

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. (तस्वीर-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

'ना घर के रहेंगे न घाट के,' सीएम योगी ने किसे दे दी है ऐसी धमकी
 

Word Count
580
Author Type
Author