Unnao Bus Accident: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा हो गया है. बिहार के मोतिहारी से दिल्ली जा रही एक डबल डेकर बस बुधवार सुबह दूध के टैंकर से टकरा गई, जिससे 18 लोगों की मौत हो गई है और 30 से ज्यादा यात्री घायल हैं. मरने वालों में दो बच्चे और दो महिलाएं भी शामिल हैं. घायलों को बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां करीब 17 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. हालांकि उन्नाव के जिलाधिकारी गौरांग राठी ने घायलों की संख्या 19 बताई है. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार स्लीपर बस ने उन्नाव जिले के बेहटा मुजावर थाना क्षेज्ञ में गढ़ा गांव के सामने आगे चल रहे टैंकर में पीछे से टक्कर मारी और उसे चीरते हुए आगे तक पहुंच गई. इससे टैंकर और बस, दोनों के परखच्चे उड़ गए हैं. हादसे का कारण रातभर से ड्राइविंग कर रहे ड्राइवर को नींद की झपकी लगना माना जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को खुद घायलों के इलाज की स्थिति की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ऑस्ट्रिया दौरे के बीच में इस हादसे पर दुख जताया है और मृतकों के परिवारों व घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है.
Uttar Pradesh | Several injured after a sleeper bus going from Sitamarhi in Bihar to Delhi rammed into a milk container under Behtamujawar PS on the Lucknow-Agra Expressway in Unnao. Police reached the spot. Further details awaited.
— ANI (@ANI) July 10, 2024
सड़क पर हर तरफ बिखरे थे शव, देखकर दहले ग्रामीण
हादसे का शिकार हुई बस मंगलवार शाम 5 बजे बिहार के मोतिहारी जिले के पीपलकोटी से दिल्ली के भजनपुरा के लिए रवाना हुई थी. सुबह करीब 5.30 बजे बस जब आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गढ़ा गांव के सामने पहुंची तो उसकी भिड़ंत दूध के टैंकर से हो गई है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि गढ़ा गांव तक हादसे की आवाज पहुंची, जिससे लोग नींद भी में भी जाग गए. मौके पर पहुंचे ग्रामीण हर तरफ शव बिखरे देखकर दहल गए. ग्रामीणों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी और मौके पर पहुंचे यूपीडा कर्मियों के साथ मिलकर बस में फंसे घायलों को निकालना शुरू किया. तब तक बांगरमऊ और बेहटामुजावर थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजना शुरू कर दिया. मरने वालों में 14 पुरुष, दो महिलाएं, एक बच्चा व एक बच्ची शामिल है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायलों को तत्काल हायर सेंटर रेफर करने के निर्देश दिए हैं, ताकि उनका उचित इलाज किया जा सके. घायलों में 17 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
हादसे में इनकी हुई है मौत
दिल्ली जा रही बस के एक्सीडेंट में मारे गे 18 में से 7 लोग मोतिहारी के थे. इनमें सलीम पुत्र मोहम्मद असलम निवासी पिपरा कोठी, जय सैयद पुत्र मोहम्मद निवासी मधुबन, मोहम्मद शमीम पुत्र असलम निवासी पिपरा कोठी, फूल मोहम्मद पुत्र नसरुल्ला निवासी दीवान मोतिहारी, रूपेश कुमार पुत्र विनोद निवासी मोतिहारी, मेराज आलम निवासी आदापुर और बैजू कुमार निवासी मोतिहारी शामिल हैं. बाकी लोगों की पहचान की जा रही है.
50 मजदूर थे बस में, रोजगार की तलाश में आ रहे थे दिल्ली
सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया ने बताया कि बस में करीब 50 लोग सवार थे, जिनमें से अधिकतर मजदूर हैं. ये लोग रोजगार की तलाश में दिल्ली आ रहे थे. फिलहाल घायलों को बेहतर इलाज दिलाना ही पुलिस-प्रशासन की प्राथमिकता है. उन्नाव के जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कहा,'आज सुबह 5.15 बजे बिहार के मोतिहारी से आ रही एक प्राइवेट बस एक दूध के टैंकर से टकरा गई है. हादसे में 18 लोगों की मौत हुई है, जबि 19 घायल हैं. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बस ओवरस्पीड पर थी और यही हादसे का कारण है. घायलों का समुचित इलाज कराया जा रहा है.'
#WATCH | Unnano DM Gaurang Rathi says "Today at around 05.15 AM, a private bus coming from Motihari, Bihar collided with a milk tanker. 18 people have lost their lives and 19 others are injured in the accident. After the initial investigation, it looks like the bus was… https://t.co/H5TantJwnh pic.twitter.com/QYXcLaFqNp
— ANI (@ANI) July 10, 2024
PM Modi ने जताया दुख, मृतकों को देंगे 2-2 लाख रुपये मुआवजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्नाव हादसे को लेकर दुख जताया है. ऑस्ट्रिया दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का बयान प्रधानमंत्री कार्यालय के एक्स हैंडल पर अपलोड किया गया है, जिसमें पीएम मोदी ने कहा,' उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है. इसमें जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करे. साथ ही मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.' इसके बाद PMO ने प्रधानमंत्री की तरफ से हादसे में मरने वाले हर व्यक्ति के परिवार को प्रधानमंत्री राहत कोष (PMNRF) से 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की. हादसे में घायल होने वाले व्यक्तियों को भी 50-50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.
The Prime Minister has announced an ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF for the next of kin of each deceased in the mishap in Unnao. The injured would be given Rs. 50,000. https://t.co/rZDoM9sqeY
— PMO India (@PMOIndia) July 10, 2024
कोहरा या ड्राइवर की नींद, क्या हो सकता है कारण?
माना जा रहा है कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सुबह के सामने छाए रहने वाले कोहरे के कारण हादसा हुआ है. हालांकि रातभर ड्राइविंग करने के कारण ड्राइवर को नींद आना भी हादसे का कारण हो सकता है. सीओ बांगरमऊ ने भी हादसे का कारण ड्राइवर की झपकी लगना ही बताया है. हालांकि उनका कहना है कि हादसे के कारण की जांच की जाएगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Agra Lucknow Expressway पर 'झपकी' का कहर, बस-टैंकर भिड़ंत में 18 मरे, 30 घायल