डीएनए हिंदी: केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख पशुपति पारस (Pashupati Paras) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की जमकर तारीफ की और उन्हें साक्षात भगवान बताया है. पशुपति पारस ने यह भी कहा है कि वह पीएम मोदी की पूजा भी करते हैं. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और वीपी सिंह से पीएम मोदी को बेहतर बताया है.

रामविलास पासवान की पार्टी से अलग होकर बनी पारस गुट वाली पार्टी के नेता पशुपति पारस पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं. जब पत्रकारों ने पीएम को भगवान बताने पर सवाल किया तो उन्होंने बिना झिझक कहा कि पूजा भी मोदी की ही करता हूं. पारस ने कसम खाई है कि जब तक जिंदा रहेंगे एनडीए में ही रहेंगे. विधान परिषद प्रत्याशी के समर्थन में NDA नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में पशुपति ने यह बातें कही हैं.

UP Elections 2022 में चिराग पासवान की राह पर तो नहीं निकल पड़ीं प्रियंका गांधी ?

'पीएम मोदी साक्षात भगवान हैं'

केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा, 'इंदिरा गांधी को, वीपी सिंह को लोग कहते थे कि इनसे अच्छा प्रधानमंत्री नहीं होगा. आज की परिस्थिति में इतने वर्षों बाद नरेंद्र मोदी सामने आए हैं. अब तक किसी ने भगवान को नहीं देखा है लेकिन हमारी राय है कि साक्षात भगवान हैं नरेंद्र मोदी. हिंदुस्तान क्या वह विश्व स्तर के नेता हैं.'

पशुपति पारस यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का मुकाबला कोई नहीं कर सकता. विपक्ष को घेरते हुए उन्होंने कहा कि बाघ और बकरी की लड़ाई है. चाहे छोटा चुनाव हो या बड़ा चुनाव हो, प्रधानमंत्री का चुनाव हो मुख्यमंत्री का चुनाव हो या जिला परिषद का चुनाव हो, 2024 और 2029 तक देश में प्रधानमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं है.

'जब तक जिंदा रहूंगा-एनडीए में रहूंगा'

पशुपति पारस ने कहा कि हम NDA के पार्ट हैं. रामविलास पासवान जी के छोटे भाई हैं. मैं जब तक जिंदा रहूंगा तब तक मैं NDA गठबंधन में रहूंगा. मैं आज यह घोषणा करता हूं. पशुपति पारस ने एनडीए के दूसरे नेताओं की तारीफ में कसीदे पढ़े लेकिन भतीजे चिराग पासवान के सवाल पर बिफर गए. उन्हें चिराग पासवान को जमकर कोसा.

चिराग पासवान बढ़ा रहे हैं पशुपति पारस की मुश्किलें

पशुपति पारस भले ही लोजपा कोटे से केंद्रीय मंत्री हों लेकिन उनके भतीजे चिराग पासवान ने उनकी सियासी मुश्किलें बढ़ा दी हैं. राम विलास पासवान की परंपरागत सीट हाजीपुर से पशुपति पारस सांसद हैं. विरासत की लड़ाई में चिराग पासवान लगातार हाजीपुर का दौरा कर रहे हैं. पशुपति पारस को लग रहा है कि जमुई छोड़कर अब इसी सीट से चिराग पासवान चुनाव लड़ेंगे. यही वजह है कि पशुपति पारस ने कहा कि चिराग पासवान को जब जमुई की जनता ने वोट देकर सांसद बना ही दिया है तो फिर चिराग घूमघाम कर हाजीपुर क्यों पहुंच जाते हैं.

और भी पढ़ें-
Chirag ने दी Nitish Kumar को चुनौती, बोले- BJP से तोड़ें गठबंधन
Bihar विधान परिषद चुनाव में RJD ने कांग्रेस को दरकिनार किया

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Union minister Pashupati Kumar Paras described PM Narendra Modi as Bhagwan
Short Title
पशुपति पारस ने आजीवन NDA में रहने की खाई कसम, PM Modi को बताया भगवान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pashupati Paras with Narendra Modi (File Photo-PTI)
Caption

Pashupati Paras with Narendra Modi (File Photo-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

पशुपति पारस ने आजीवन NDA में रहने की खाई कसम, PM Modi को बताया भगवान, विपक्ष को कहा बकरी