Madhya Pradesh News: अमूमन मंत्री, सांसद और विधायक आजकल ट्रेन से सफर नहीं करते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट के एक मंत्री ट्रेन में सफर कर रहे थे. इसी दौरान यह केंद्रीय मंत्री अचानक ट्रेन से गायब हो गए, जिसके बाद हड़कंप मच गया. हर तरफ उनकी खोज होने लगी. हालांकि बाद में पता चला कि मंत्री रास्ते में एक स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय फिसलकर गिर गए थे. इससे और ज्यादा हंगामा हो गया है और रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं. मंत्री को ट्रेन से गिरने के कारण मामूली चोट आई हैं. उन्हें मरहमपट्टी कराने के बाद आगे दूसरी ट्रेन से रवाना किया गया.
केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री हैं उरांव
यह घटना मध्य प्रदेश के दमोह में केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल उरांव के साथ हुई है, जो शनिवार रात में गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रेन से दमोह से जबलपुर तक का सफर कर रहे थे. दमोह रेलवे स्टेशन पर शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात करीब 3.30 बजे ट्रेन में चढ़ते समय मंत्री का पैर फिसल गया और वे प्लेटफार्म पर गिरकर घायल हो गए. मंत्री के साथ मौजूद लोग ट्रेन के अंदर चढ़ गए. वहां मंत्री को अपने साथ ना देखकर हंगामा मच गया. सुरक्षाकर्मियों ने इसकी सूचना ट्रेन स्टाफ को दी तो उनमें भी हड़कंप मच गया. तत्काल रेलवे स्टेशन पर सूचना दी गई.
स्टेशन पर मच गया हंगामा
सूचना मिलते ही रेलवे स्टाफ ने मंत्री को स्टेशन पर तलाश करना शुरू कर दिया. वहां वे घायल हालत में मिले, जिसके बाद सभी की सांस में सांस आई. मंत्री उरांव को फिर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन से जबलपुर रवाना किया गया. रविवार को उनके जबलपुर पहुंचने पर उन्हें सर्किट हाउस ले जाया गया. उनके दोनों घुटनों में हल्की चोट आई है, जिसका इलाज रेलवे के डॉक्टरों ने किया है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है.
मंत्री बोले,'पूरी तरह स्वस्थ हूं'
मंत्री के गायब होने के बाद हर तरफ अफवाहों का दौर शुरू हो गया, जिसके बाद मंत्री को खुद ही बयान देकर स्थिति स्पष्ट करनी पड़ी है. उन्होंने अपने समर्थकों को बताया कि मैं पूरी तरह ठीक हूं. कुछ मामूली चोटें आई हैं. ज्यादा घबराने की बात नहीं है. अफवाहों पर ध्यान ना दिया जाए.' रेलवे के सीनियर डीसीएम मधुर वर्मा ने मीडिया को बताया कि मंत्री को साथ हुई इस घटना को रेल प्रशासन ने गंभीरता से लिया है और स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

चलती ट्रेन से गायब हो गए मंत्री जी, मच गया हड़कंप, फिर सामने आया ऐसा मामला