Nashik News: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election 2024) की गहमागहमी के बीच नासिक में 12 बेरोजगार युवकों के बैंक खाते में अचानक किसी ने 125 करोड़ रुपये जमा करा दिए. घर में नौकरी नहीं होने से जहां खाने के भी लाले पड़े हुए थे, वहां अचानक बैंक खाते में इतनी बड़ी रकम जमा होने का मैसेज मिलते ही सभी बेरोजगार सदमे में आ गए. सभी मैसेज की सत्यता जानने बैंक पहुंच गए, जहां बैंककर्मी भी उनके खाते में इतनी बड़ी ट्रांजेक्शन देखकर हैरान रह गए. इसके बाद पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की गई है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि यह रकम चुनाव में इस्तेमाल करने के लिए इन बैंकखातों में ट्रांसफर की गई है, जिससे बिना किसी की जानकारी में आए यह पैसा निकालकर चुनाव में इस्तेमाल किया जा सके. इस मामले में बैंक के किसी कर्मचारी की मिलीभगत की भी संभावना मानी जा रही है. पुलिस का कहना है कि वह सभी एंगल से जांच कर रही है.

एक ही बैंक में हैं सभी के खाते
नासिक पुलिस के मुताबिक, इन सभी बेरोजगार युवाओं के खाते मालेगांव मर्चेंट बैंक में हैं. बैंक कर्मचारियों ने भी यह पुष्टि की है कि यह रकम इन युवाओं की नहीं है. यह रकम किसी अन्य व्यक्ति ने उनके खाते में ट्रांसफर की है. इन बैंक खातों से कभी 1 लाख रुपये तक का भी ट्रांजेक्शन एकसाथ नहीं हुआ है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

बैंक ने कहा- हमारी नहीं है कोई गलती
पहली नजर में इस बात की भी छानबीन की गई है कि कहीं बैंक की गलती से किसी अन्य का पैसा इन बेरोजगारों के खाते में ट्रांसफर तो नहीं हो गया है. पुलिस के मुताबिक, बैंक अधिकारियों ने अपने सिस्टम की छानबीन कर ली है. उन्होंने बैंकिंग सिस्टम में गड़बड़ी के कारण इन युवाओं के खाते में पैसा ट्रांसफर होने की बात को खारिज कर दिया है. ऐसे में यह तय है कि ये रकम किसी अन्य व्यक्ति ने ही इनके खाते में जमा कराई है.

चुनाव प्रचार के बीच लगातार हुआ है खातों से करोड़ों का लेनदेन
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि इन 12 युवाओं के बैंक खाते में पैसा आने का यह पहला मामला नहीं है. उनके खाते में चुनाव प्रचार के बीच पिछले 20 दिन के दौरान लगातार बड़े ट्रांजेक्शन हुए हैं. News18 की खबर के मुताबिक, इन खातों में करीब 500 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है. सारा लेनदेन शैल कंपनियों (फर्जी कंपनियों) के नाम से किया गया है और हर बार 10 से 15 करोड़ रुपये की रकम हर खाते में जमा कराई गई है. जांच में यह भी पता लगा है कि कुछ दिन पहले इन युवकों के आधार कार्ड पैन कार्ड व हस्ताक्षर सिराज अहमद नाम के व्यक्ति ने धोखे से ले लिए थे. सिराज ने इन सभी को मालेगांव बाजार समिति में नौकरी दिलाने का लालच दिया था. इसके बाद से सिराज का कुछ पता नहीं है. पुलिस सिराज नाम के इस व्यक्ति को भी तलाश कर रही है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
unemployed shocked in nashik after rs 125 crores deposited in bank accounts amid maharashtra assembly election
Short Title
बैंक खाते में आ गए 125 करोड़ रुपये, 12 बेरोजगारों को लग गया सदमा, पढ़ें पूरी बात
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
fraud
Caption

fraud

Date updated
Date published
Home Title

बैंक खाते में आ गए 125 करोड़ रुपये, 12 बेरोजगारों को लग गया सदमा, पढ़ें पूरी बात

Word Count
538
Author Type
Author