डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) ने कुख्यात गैंगस्टर अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की बहन आयशा नूरी को उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी बनाया है. शनिवार को पुलिस ने आयशा को भी आरोपी माना है. पुलिस का मानना है कि उसने हत्याकांड के गुनहगारों को पनाह दी है. 

प्रयागराज पुलिस ने दावा किया कि अतीक अहमद की बहन गोलीबारी में शामिल थी. पुलिस का मानना था कि शूटरों को भगाने में आयशा ने अहम भूमिका निभाई थी. आयशा ने शूटरों को शहर से भागने में मदद की थी. पुलिस अब आयशा की गिरफ्तारी के लिए पूरी तरह तैयार है.

इसे भी पढ़ें- अडानी की फुल फॉर्म, पुराने कांग्रेसियों पर निशाना, राहुल गांधी ने फिर पूछा- 20 हजार करोड़ किसके हैं?

हत्यारों की मददगार है आयशा नूरी

आयशा नूरी और उसके पति डॉक्टर अखलाक अहमद ने 5 मार्च को गुड्डू मुस्लिम से उसके मेरठ स्थित घर पर मुलाकात की. आयशा ने गुड्डू को भागने में पैसे भी भेजे थे. आयशा नूरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि उसका भाई अतीक अहमद निर्दोष है. 6 मार्च को आयशा नूरी अपनी बेटी उजनैला नूरी के साथ प्रयागराज पहुंचीं थी. 

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी को सजा सुनाने वाले जज को धमकी, कांग्रेस नेता बोले, 'जीभ काट लेंगे'

गुड्डू मुस्लिम की पत्नी जैनब फातिमा और बेटी के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयशा ने दावा किया था कि उसका भाई अतीक अहमद और अशरफ निर्दोष है. अब उनकी जान को खतरा है.

आयशा ने लगाए थे पुलिस पर गंभीर आरोप

आयशा ने दावा किया था कुछ सीनियर पुलिस अधिकारी अतीक अहमद और उसके परिवार का एनकाउंटर करना चाहते हैं. आयशा नूरी की कार कौशांबी के संदीपन घाट थाना क्षेत्र में लावारिस अवस्था में मिली थी. संदीपन घाट थाने के थानाध्यक्ष और एक सब इंस्पेक्टर को कौशांबी एसपी ने लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है.

अतीक अहमद के बेटे को हुआ उम्रकैद

2006 के उमेश पाल किडनैपिंग केस में अतीक अहमद के बेटे को उम्रकैद मिली है.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की एक कोर्ट ने गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद और दो अन्य आरोपियों को 2006 में बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल के अपहरण का दोषी ठहराया था.

एमपी-एमएलए कोर्ट ने अतीक अहमद, दिनेश पासी और खान सौलत हनीफ को उम्रकैद की सजा सुनाई थी और एक-एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया था. जेल में बंद डॉन के लिए यह पहली सजा है. अतीक अहमद 2005 में हुई बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी है. उस पर हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या का भी आरोप है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Umesh Pal murder Atiq Ahmed sister Ayesha Noori helped shooters escape accused case
Short Title
उमेश पाल हत्याकांड: बुरी फंसी अतीक की बहन आयशा, शूटरों की बनी थी पनाहगार,
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कुख्यात गैंगस्टर अतीक अहमद.
Caption

कुख्यात गैंगस्टर अतीक अहमद.

Date updated
Date published
Home Title

उमेश पाल हत्याकांड: बुरी फंसी अतीक की बहन आयशा, शूटरों की बनी थी मददगार, अब बढ़ेंगी मुश्किलें