डीएनए हिंदीः यूक्रेन (Ukraine) में फंसे भारतीयों की वापसी के लिए भारत सरकार के ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) के तहत आज तीन हजार से अधिक लोगों की वापसी होगी. इन लोगों की वापसी के लिए शनिवार को यानि आज भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) अपनी चार उड़ानें संचालित करेगी. एयरफोर्स (IAF) की उड़ानों के साथ ही 11 नागरिक उड़ानों का भी परिचालन किया जाएगा. बता दें कि रूस-यूक्रेन जंग (Ukraine Russia War) का आज 10वां दिन हैं. रूस लगातार यूक्रेन के शहरों पर कब्जा करता जा रहा है.
10 उड़ानें दिल्ली और 1 करेगी मुंबई में लैंड
जानकारी के मुताबिक शनिवार को 11 नागरिक उड़ानों से 2,200 से अधिक भारतीयों के वापस आने की उम्मीद है. इन उड़ानों में से 10 उड़ानें दिल्ली में और एक मुंबई में उतरेगी. वायुसेना की चार उड़ानें भी हिंडन एयरबेस पर पहुंचेंगी. हालांकि अभी इनमें आने वाले लोगों की संख्या नहीं बताई गई है लेकिन सी-17 ग्लोबमास्टर में करीब 200 लोगों को लाने की क्षमता होती है. ऐसे में आज तीन हजार से अधिक भारतीयों की यूक्रेन से वापसी की उम्मीद है.
यह भी पढ़ेंः Russia-Ukraine War: यूक्रेनी शहरों पर हमले से पुतिन का इनकार, बातचीत के लिए रखी यह शर्त
कहां से आएंगी फ्लाइट
यह फ्लाइट यूक्रेन के पश्चिमी पड़ोसियों जैसे रोमानिया, हंगरी, स्लोवाकिया और पोलैंड से आएगी. भारत यूक्रेन के इन्हीं पड़ोसी देशों से अपने नागरिकों को रेस्क्यू कर रहा है. रूस के हमले से बाद यूक्रेन ने अपने हवाई क्षेत्र को 24 फरवरी से ही बंद कर दिया है. इस कारण भारत को रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
खारकीव और सुमी में अभी भी फंसे हैं भारतीय
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि लगभग 300 भारतीय खारकीव में, 700 सुमी में हैं, जहां भीषण लड़ाई चल रही है. उन्होंने कहा कि खारकीव के उपनगर पिसोचीन से 900 से अधिक भारतीयों को पांच बसों से निकाला गया है. उन्होंने मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि भारत खारकीव और सुमी सहित पूर्वी यूक्रेन से अपने नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने पर मुख्य रूप से ध्यान दे रहा है और युद्ध ग्रस्त देश में फंसे भारतीयों की कुल संख्या करीब 2,000 से 3,000 के बीच है.
- Log in to post comments
Ukraine Russia War: ऑपरेशन गंगा के तहत आज 15 विमान करेंगे 3 हजार से ज्यादा भारतीयों को रेस्क्यू