डीएनए हिंदीः अमरावती से सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) और उनके पति रवि राणा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. जानकारी के मुताबिक पब्लिक प्रॉसिक्यूटर नवनीत और रवि राणा के खिलाफ कोर्ट की अवमानना याचिका दायर कर सकते हैं. कोर्ट ने राणा दंपति को शर्त जमानत दी थी. रविवार को जब नवनीत राणा अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं तो उन्होंने मीडिया से बातचीत की थी.      

4 मई को मिली थी जमानत  
हनुमान चालीसा विवाद को लेकर राणा दंपति को 23 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद 4 मई को दोनों को जमानत मिली थी. कोर्ट ने राणा दंपति को कई शर्तों के साथ जमानत दी थी. इसमें मीडिया से बात ना करना भी शामिल था. 5 मई को जेल से बाहर आते ही नवनीत को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. आज वह अस्पताल के डिस्चार्ज हो गई. इसी दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की.   

यह भी पढ़ेंः Hanuman Chalisa लेकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुईं सांसद Navneet Rana, उद्धव ठाकरे को दी चुनौती

बता दें कि नवनीत राणा को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर के सामने हनुमान चालीसा के पाठ करने के ऐलान के बाद गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए वह 14 दिन तो क्या 14 साल तक जेल में रहने को तैयार हैं. उन्होंने महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना के मुखिया उद्धव ठाकरे को चुनौती भी दी. नवनीत राणा ने कहा, 'मैं सीएम उद्धव ठाकरे को चुनौती दे रही हूं कि वह महाराष्ट्र में कहीं से भी चुनाव लड़ें, मैं उनके खिलाफ लड़ूंगी.' नवनीत राणा ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र की जनता उद्धव ठाकरे को बताएगी कि हनुमान और राम का नाम लेने वालों को परेशान करने का परिणाम क्या होता है.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Uddhav government likely to file contempt of court plea against navneet rana
Short Title
Navneet Rana की फिर बढ़ सकती हैं मुसीबतें
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
navneet rana
Caption

नवनीत राणा और पति रवि राणा की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं

Date updated
Date published
Home Title

Navneet Rana की फिर बढ़ सकती हैं मुसीबतें, मीडिया में बयानबाजी पर उद्धव सरकार उठा सकती है ये कदम