डीएनए हिंदी: जरा सोचिए कि आप कैब बुक करें और उस कंपनी का सीईओ ही आपका ड्राइवर बनकर आ जाए. आपको यह बात मजाक लग रही होगी लेकिन हाल में कुछ लोगों को यह वीवीआईपी एक्सपीरियंस मिला है. Uber India और South Asia President Prabhjeet Singh ने हाल में कुछ ऐसा ही रोमांचक काम किया. वह करीब एक घंटे के लिए सड़क पर ऊबर ड्राइवर बनकर उतरे. इस बच उनकी मुलाकात कई लोगों से हुई. प्रभजीत के साथ सफर कर चुके लोगों ने उनके साथ तस्वीरें शेयर कीं और अपना एक्सपीरियंस बताया. यह किसी सरप्राइज से कम नहीं था कि कंपनी का इतना बड़ा अधिकारी आपका ड्राइवर बनकर आए. बहुत सारे लोगों ने इस एक्सपीरियंस को ट्विटर पर शेयर किया है जिसपर हजारों लोगों ने कमेंट किए. प्रभजीत सिंह ने अपनी रिसर्च के लिए दिल्ली-एनसीआर में कैब चलाकर देखने का फैसला लिया था.

सबसे पहले इस बात की जानकारी लिंक्डइन यूजर अनन्या द्विवेदी ने दी. उन्होंने लिखा “मैंने अबतक की सबसे अच्छी सलाह इंटरनेट पर पढ़ी जहां साहिल ब्लूम ने लिखा है - अपनी किस्मत के दायरे को बढ़ाएं, किस्मत आपके घर का दरवाजा नहीं खटखटाती, इसीलिए घर से बाहर निकलिए, लोगों से मिलिए और जानकारियों इकट्ठी कीजिए. यही वजह है कि इस किस्मत से मेरा सामना हुआ है. मैं वाकई बहुत ज्यादा काम करके ऑफिस से बाहर निकली और सोचिए मेरा कैब ड्राइवर कौन था.”

कैब ड्राइवर ने अपना नाम प्रभजीत सिंह बताया और यह भी बताया कि वो UBER इंडिया के सीईओ हैं. यह उनकी प्राइमरी रिसर्च का हिस्सा है. अनन्या ने पहले तो इसे कुछ अजीब माना बाद में उनका नाम गूगल पर सर्च किया. चेहरा देखने के बाद उन्हें यकीन हुआ कि कैब ड्राइवर वाकई उबर इंडिया के सीईओ हैं. दूसरे कई लोग जिनके साथ यह इत्तेफाक हुआ है उन्होंने भी इस घटना को किस्मत की बात कहा है. मधुवंती ने लिखा कि बिना ड्रॉप लोकेशन जाने ही उबर ड्राइवर का ऑन दी वे मैसेज मिलना पहले ही बहुत इंप्रेसिव था बाद में उबर इंडिया के सीईओ से मिलकर मेरा दिन बन गया. मधुवंती ने आगे लिखा कि यह बहुत अच्छी पहल है और लोगों की बात जानने के लिए आप ग्राउंड पर जो काम कर रहे हैं वो काफी सराहनीय है.

सोशल मीडिया यूजर बोले 5 में से 6 स्टार रेटिंग दो

यही सरप्राइज सौरभ कुमार वर्मा को भी मिला जब उनके कैब ड्राइवर उबर इंडिया के सीईओ निकले. सौरभ ने लिखा, 'इससे आप बहुत अच्छा, मूल्यवान और सुरक्षित महसूस करते हैं. प्रभजीत सिंह जी यूजर्स से निजी तौर पर मिलकर उन्हें अच्छे से जान रहे हैं, उबर कैब में बैठाकर उन्हें घर छोड़ रहे हैं. इसके लिए उन्हें बहुत शुभकामनाएं.' इसके अलावा कई यूजर्स ने इन ट्वीट्स पर कमेंट किया और उबर के सीईओ द्वारा इस पहल को चलाए जाने पर 5 में से 6-Star देने को कहा.

ये भी पढ़ें:

1- MP: चायवाले के खाते में आए 5 करोड़ रुपये, हवाला रैकेट में फंसा शख्स

2- Viral मीम्स पर अर्चना पूरन सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कहा- शो से हटने को तैयार हूं

Url Title
Uber India CEO prabhjeet singh becomes driver for a day and surprises passengers
Short Title
ड्राइवर बने Uber India CEO Prabhjeet Singh, असलियत जान सवारियों ने ली सेल्फी
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
UBER CEO Driver
Caption

UBER CEO Driver

Date updated
Date published
Home Title

ड्राइवर बने Uber India CEO Prabhjeet Singh, सरदार जी की असलियत जान सवारियों ने ली सेल्फी