डीएनए हिंदी: तेलंगाना (Telangana) से एक बेहद अच्छी खबर सामने आई है. यहां दो अलग-अलग जगहों पर चलती बसों में दो बच्चियों ने जन्म लिया. जैसे ही इस बात की खबर तेलंगाना सरकार को लगी, सरकार ने दोनों बेटियों को जिंदगी भर के लिए उपहार दे दिया.
दरअसल चलती बस में पैदा हुई इन दोनों बच्चियों के लिए तेलंगाना सरकार (Government of Telangana) ने जीवनभर यात्रा मुफ्त कर दी है. इसे लेकर TSRTC के वाइस चेयरमैन वीसी सज्ज्नार ने घोषणा की है. वाइस चेयरमैन ने ट्वीट कर लिखा, 'हाल ही में चलती टीएसआरटीसी बसों में पैदा हुई दो बच्चियों को निगम की तरफ से उनके 'जन्मदिन' उपहार के रूप में आजीवन मुफ्त यात्रा का पास मिलता है.' वहीं सरकार के इस कदम की चारों ओर सराहना हो रही है.
They are born frequent travellers of @TSRTCHQ!
Two baby girls, born on the moving TSRTC buses recently, gets free lifetime passes from the corporation as their ‘birthday’ gifts. @puvvada_ajay @Govardhan_MLA #Hyderabad pic.twitter.com/yfMkrg14BO
जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चियों ने राज्य की अलग-अलग जगहों पर चलती बसों में जन्म लिया. इनमें एक बच्ची का जन्म 30 नवंबर को महबूबनगर जिले के पेद्दाकोथापल्ली गांव (Peddakothapally Village) के पास हुआ था. वहीं दूसरी बच्ची का जन्म 7 दिसंबर को सिद्दीपेट (Siddipet) जिले के पास हुआ.
घटना कि जानकारी देते हुए वीसी सज्जनार ने बताया, 'दो अलग-अलग घटनाक्रम में महिलाएं बस में यात्रा कर रही थीं. इस दौरान उन्हें अचानक से लेबर पेन होना शुरू हो गया और उन्होंने बस में ही बच्चियों को जन्म दे दिया. इस दौरान बस के ड्राइवर, कंडक्टर सहित वहां मौजूद यात्रियों ने उनकी डिलीवरी करवाई.'
वीसी सज्जनार ने बताया कि डिलीवरी के बाद चालक दल के सदस्यों ने बड़ी जिम्मेदारी निभाते हुए मां और नवजात शिशुओं को आगे की देखभाल तथा उपचार के लिए अस्पताल भी पहुंचाया. उन्होंने बताया कि लड़कियों को दिए गए पास अंतरराज्यीय बसों और एयरपोर्ट स्पेशल सहित सभी प्रकार की सेवाओं के लिए मान्य हैं. कुछ इस तरह दोनों शिशुओं को जन्म के साथ ही जीवन भर के लिए खास उपहार मिल गया.
- Log in to post comments