डीएनए हिंदी: दिल्ली से श्रीनगर जा रहे एयर एशिया (Air Assia) के 2 विमान शनिवार को बीच रास्ते से वापस लौट आए. बताया जा रहा है कि तकनीकी गड़बड़ी आने के कारण विमान राष्ट्रीय राजधानी (Delhi) लौट आए. जानकारी के मुताबिक, वीटी-एपीजी के तहत ए320 विमान दिल्ली-श्रीनगर उड़ान संख्या आई5-712 का संचालन कर रहा था.
विमान में सवार एक यात्री ने बताया कि विमान ने सुबह लगभग 11 बजकर 55 मिनट पर दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी लेकिन करीब आधे घंटे बाद विमान चालक ने घोषणा की कि विमान (वीटी-एपीजे) में कोई तकनीकी गड़बड़ी आ गई है. यात्री ने बताया कि वीटी-एपीजे विमान दोपहर करीब पौने 2 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित लौट आया. उसने बताया कि विमानन कंपनी ने आई5-712 उड़ान के संचालन के लिए पंजीकरण संख्या वीटी-आरईडी के साथ एक और ए320 विमान का प्रबंध किया ताकि फंसे यात्रियों को श्रीनगर ले जाया जा सके.
ये भी पढ़ें- घर की बालकनी में रोमांस कर रहा था कपल, पड़ोसी ने देखा तो बना लिया Video
यात्री टिकट के पैसे ले सकते हैं वापस
यात्री ने बताया कि दूसरे विमान के उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद इसमें (VT-आरईडी) भी कोई तकनीकी गड़बड़ी आ गई और उसे दिल्ली एयरपोर्ट लौटना पड़ा. वीटी-आरईडी यात्रियों को लेकर शाम करीब साढ़े पांच बजे दिल्ली हवाईअड्डे पर सुरक्षित लौट आया. इसके बाद विमानन कंपनी ने यात्रियों से कहा कि वे या तो अपनी उड़ान रद्द कर सकते हैं और टिकट बुक करने के लिए जमा की गई राशि वापस ले सकते हैं या अगले 30 दिन के भीतर दूसरी उड़ान बुक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- China की एक बस और 5 लाशों का सच, पढ़ें Bus Route 375 की सबसे रहस्मयी घटना
एयरबस से जवाब मांगा
एयर एशिया इंडिया के प्रवक्ता ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘एयर एशिया इंडिया पुष्टि करता है कि दिल्ली से श्रीनगर जा रही उड़ान संख्या I5-712 को विमान में तकनीकी गड़बड़ी आने के कारण दिल्ली लौटना पड़ा.’ प्रवक्ता ने कहा, ‘हम अपने यात्रियों को हुई असुविधा और उनकी यात्रा योजनाओं में पैदा हुए व्यवधान के लिए खेद व्यक्त करते हैं और अपनी सभी उड़ानों के दौरान सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं.’ ए320 विमान का निर्माण करने वाली ‘एयरबस’ से इस विषय पर बयान देने का अनुरोध किया लेकिन उसकी ओर से कोई जवाब नहीं आया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Delhi-Srinagar रूट पर एयर एशिया के 2 विमान बीच रास्ते से वापस लौटे, बताई ये वजह