Turkey Earthquake: तुर्किए में एक के बाद एक भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं, एक बार फिर वहां भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. इसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 5.2 मापी गई है. इससे पहले 23 अप्रैल 2025 को सबसे बड़े शहर इंस्तानबुल में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.2 मापी गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक अंकारा, कोन्या और तुर्किए के मध्य भाग के पड़ोसी शहरों में भूकंप की 5.2 तीव्रता थी. इससे किसी के हताहत होने या किसी महत्वपूर्ण क्षति की कोई रिपोर्ट अभी तक नहीं मिली है. 

तुर्किए में भूकंप के झटके

इस भूकंप का केंद्र कोन्या प्रांत में स्थित था, जो देश के सेंट्रल एनाटोलिया क्षेत्र में आता है. तुर्किए में कुछ हल्के तो कुछ विनाशकारी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. दरअसल तुर्किए एनाटोलियन प्लेट पर स्थित है, जो अफ्रीकी और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेट्स के बीच फंसी हुई है. इससे अक्सर यहां भूकंपीय गतिविधियां होती रहती हैं.

नागरिकों से अपील

भूकंप संभावित क्षेत्र में स्थित तुर्किए में समय-समय पर भूकंप आते रहते हैं. ऐसे में विशेषज्ञों ने वहां के नागरिकों से शांत रहने और सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है, फिलहाल स्थिति सामान्य है और आगे की किसी भी जानकारी के लिए प्रशासन की ओर से अपडेट जारी किया जाएगा. 

साल 2023 में भूकंप से मची थी तबाही 

साल 2023 में फरवरी के महिने में वहां 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था, इससे तुर्किए के साथ सीरिया में भारी तबाही हुई थी. इसके बाद एक और 7.5 तीव्रता का झटका आया, जो तुर्किए के इतिहास का सबसे घातक भूकंप बन गया. इसमें हजारों से ज्यादा लोग मारे गए थे और लाखों प्रभावित हुए थे. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
turkey earthquake udpate 5. 2 magnitude earthquake hit central turkiye konya ankara province breaking news
Short Title
Turkey Earthquake: तुर्किए में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 5.2 की तीव्रता
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Turkey Earthquake
Caption

Turkey Earthquake

Date updated
Date published
Home Title

Turkey Earthquake: तुर्किए में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 5.2 की तीव्रता

Word Count
304
Author Type
Author