डीएनए हिंदी: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tanusha Sharma) मौत मामले में उनके को-स्टार शीजान खान (Sheezan Khan) को कोर्ट ने चार दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है. वालीव पुलिस ने रविवार तड़के शीजान खान को आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत गिरफ्तार किया था. हालांकि, शीजान की ओर से वकील शरद राय इन आरोपों को खड़न किया है. उनका कहना है कि क्लांइट पर लगे सभी आरोपी बेबुनियाद हैं, उन्हें सिर्फ संदेह के आधार गिरफ्तार किया गया है.
सीरियल के सेट पर किया सुसाइड
तुनिषा शर्मा ने शनिवार को वसई इलाके में एक सीरियल के सेट पर कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. तुनिषा ने टीवी धारावाहिक ‘भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप’ और ‘चक्रवर्तीन अशोक सम्राट’ के अलावा ‘फितूर’ और ‘बार बार देखो’ जैसी फिल्मों में अभिनय के जरिए पहचान हासिल की थी. यह घटना शनिवार को एक सेट पर हुई थी, जहां सीरियल ‘अली बाबा: दास्तां-ए-काबुल’ की शूटिंग की जा रही थी.
ये भी पढ़ें- Tunisha Sharma Suicide: सामने आई तुनिषा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, खुला मौत से जुड़ा राज
पुलिस ने बताया कि तुनिषा सेट पर शौचालय गई थीं, लेकिन काफी देर तक नहीं लौटीं और जब दरवाजा तोड़ा गया तो वह अंदर फंदे से लटकी मिलीं. शर्मा की मां ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि उनकी बेटी और शीजान खान एक-दूसरे से प्यार करते थे. उन्होंने शीजान को अपनी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का जिम्मेदार ठहराया है. अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Tunisha Sharma Suicide: प्रेग्नेंट थीं तुनिषा, Sheezan Khan ने किया शादी से इनकार, इस टीवी एक्ट्रेस का बड़ा दावा
वालिव पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि तुनिषा की मां की शिकायत पर पुलिस ने मृतका के साथ काम करने वाले अभिनेता शीजान एम खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत मामला दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार किया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कोर्ट ने शीजान खान को 4 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा, सुसाइड के लिए उकसाने का लगा है आरोप