डीएनए हिंदी: अमेरिका के एक नामी कैंसर रोग विशेषज्ञ ने आगाह किया है कि आने वाले समय में भारत को कैंसर (Cancer) जैसी गंभीर बीमारियों की सुनामी का सामना करना पड़ेगा. एक्सपर्ट ने इसके पीछे ग्लोबलाइजेशन, बढ़ती अर्थव्यवस्था, आबादी और बदलती जीवन शैली को वजह बताया है. उन्होंने इस सुनामी को रोकने के लिए टेक्नोलॉजी आधारित मेडिकल तकनीक के इस्तेमाल को बढ़ावा देने पर जोर दिया है.

अमेरिका के ओहायो में क्लीवलैंड क्लिनिक के हेमेटोलॉजी और मेडिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. जेम अब्राहम ने कहा है कि कैंसर की रोकथाम और उपचार के लिए टीके, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और डेटा डिजिटल तकनीक का विस्तार करना जरुरी है. यही लिक्विड बायोप्सी से निदान उन छह रुझानों में शामिल हैं, जो इस सदी में कैंसर के उपचार को नया रूप देंगे. 

ये भी पढ़ें- मौनी अमावस्या पर करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, बसों के साथ रेलवे ने इन रूट्स पर चलाई स्पेशल ट्रेन, जारी की लिस्ट 

‘मनोरमा ईयर बुक 2023’ के एक लेख में अब्राहम ने कहा है कि अन्य तीन रुझान जीनोमिक प्रोफाइलिंग, जीन संपादन टेक्नोलॉडी के विकास और अगली पीढ़ी के इम्युनोथैरेपी और सीएआर टी सेल थेरेपी का इस्तेमाल हैं. उन्होंने कहा कि डिजिटल टेक्निक, इन्फॉरमेशन तकनीक व टेलीहेल्थ से मरीजों और विशेषज्ञों के बीच की खाई कम होगी. यह संभावित रूप से हमारे देश के दूरदराज के हिस्सों में विशेषज्ञों की देखभाल की उपलब्धता में वृद्धि करेगा, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र भी शामिल है. जहां हमारी अधिकांश आबादी रहती है. 

उन्होंने कहा कि भारत के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती यह होगी कि जब ये टैकनोलजी कैंसर की देखभाल में क्रांतिकारी बदलाव लाएंगी तो इसे अपने लाखों लोगों के लिए कैसे सस्ता और सुलभ बनाया जाए. कैंसर रोग विशेषज्ञ ने आगाह किया, वैश्वीकरण, बढ़ती अर्थव्यवस्था, आबादी और बदलती जीवन शैली के कारण भारत कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की सुनामी का सामना करेगा.’

ये भी पढ़ें- Vande Bharat Sleeper Trains: 200 की स्पीड, इन रूट्स पर दौड़ेगी, नई वंदे भारत में क्या-क्या है नया? 

एक साल में 1 करोड़ लोगों की कैंसर से मौत
अंतराष्ट्रीय एजेंसियों के अनुमान के मुताबिक, जनसांख्यिकीय परिवर्तनों के कारण 2040 में दुनिया भर में कैंसर रोगियों की संख्या 2.84 करोड़ होने की आशंका है, जो 2020 की तुलना में 47 प्रतिशत अधिक होगी. यह संख्या वैश्वीकरण और बढ़ती अर्थव्यवस्था से जुड़े जोखिम कारकों में वृद्धि से बढ़ सकती है. वर्ष 2020 में दुनिया भर में अनुमानित तौर पर कैंसर के 1.93 करोड़ नए मामले आए और करीब एक करोड़ लोगों की कैंसर से मौतें हुईं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Tsunami of cancer-like disease will come in India experts shocking report know reasons and precaution
Short Title
भारत में आएगी कैंसर जैसी बीमारी की सुनामी, एक्सपर्ट रिपोर्ट ने सबको चौंकाया
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Cancer
Caption

Cancer

Date updated
Date published
Home Title

भारत में आएगी कैंसर जैसी बीमारी की सुनामी, सामने आई एक्सपर्ट की चौंकाने वाली रिपोर्ट