Shocking News: यदि आप हाइवे पर बहुत ज्यादा कार या बाइक से ड्राइव करते हैं तो यह खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए. हाइवे पर चलते समय आपको ट्रक से बचकर रहना चाहिए, क्योंकि भारतीय सड़कों पर ट्रक दौड़ा रहे 55% ड्राइवरों को कम दिखाई देता है यानी उनकी आंखों में दृष्टि दोष है. इसके चलते ट्रक ड्राइवरों की नजरें कमजोर है और यह खासतौर पर रात के समय बड़े पैमाने पर एक्सीडेंट का कारण बनता है. यह डरावना तथ्य आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) के सर्वे में सामने आया है, जो भारतीय सड़कों पर चलने वाले ट्रकों को 'मृत्यु दूत' दिखा रहा है. इस सर्वे में ट्रक ड्राइवरों की आंखों की जांच के साथ ही उनका हेल्थ चेकअप भी किया गया है, जिसमें ब्लड प्रेशर से लेकर शुगर की बीमारी तक को लेकर कई बातें सामने आई हैं.

50 हजार ट्रक ड्राइवरों पर किया गया है सर्वे
आईआईटी दिल्ली ने फोरसाइट फाउंडेशन के साथ मिलकर देश के 6 राज्यों के ट्रक ड्राइवरों का हेल्थ सर्वे करने के बाद रिपोर्ट दी है. इस रिपोर्ट में करीब 50,000 ट्रक ड्राइवरों की जांच के बाद सामने आए तथ्य शामिल किए गए हैं. ये ट्रक ड्राइवर उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु राज्यों के थे.

क्या आया है नजरों को लेकर सर्वे में सामने
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, सर्वे के दौरान ट्रक ड्राइवरों की आंखों की जांच करने पर करीब 55.1% की नजर कमजोर पाई गई है. यह आंकड़ा करीब 30,000 ड्राइवरों का बैठता है. इनमें से 53.3% ड्राइवरों की आंखों में दूर दृष्टि दोष पाया गया है यानी उन्हें नजदीक का नजारा साफ नहीं दिखता है, जबकि 46.7% ड्राइवर निकट दृष्टिदोष से पीड़ित पाए गए हैं. नजरों के कमजोर होने का सबसे बड़ा कारण रात में सामने वाले वाहन की तेज रोशनी में आंखों का लगातार रहना और ट्रक ड्राइवरों का पर्याप्त नींद नहीं लेना माना गया है.

हेल्थ को लेकर सामने आई है ये बात
सर्वे में सामने आया है कि करीब 57.4% ड्राइवर हाई ब्लडप्रेशर की समस्या से जूझ रहे हैं, जबकि 18.4% ड्राइवरों के शरीर में ब्लड शुगर की शिकायत मिली है. ड्राइवरों में मोटापे की समस्या भी बड़े पैमाने पर मिली है. सर्वे के हिसाब से करीब 44.3% ड्राइवरों में शरीर द्रव्यमान सूचकांक (BMI) सीमा रेखा या उससे अधिक है. सर्वे में करीब 33.9% ट्रक ड्राइवरों को मध्यम स्तर के तनाव से ग्रस्त होने की जानकारी दी गई है,जबकि 2.9% ड्राइवर में हाई लेवल का तनाव मिला है. ऐसे ड्राइवरों को तत्काल मेंटल हेल्थ हेल्प दिए जाने की जरूरत सामने आई है.

कठिन होती है ट्रक ड्राइवरों की जीवनशैली
ट्रक को ट्रांसपोर्ट लॉजिस्टिक्स यानी सामानों की ढुलाई की रीढ़ कहा जाता है, लेकिन ट्रक ड्राइवरों की जीवनशैली बेहद कठिन होती है और उन्हें मुश्किल चुनौतियों से जूझना पड़ता है. ट्रक ड्राइवरों को लंबे समय तक ड्राइविंग करनी पड़ती है. काम का समय निश्चित नहीं होने के कारण अनियमित शिफ्ट्स होती हैं और लंबे समय तक उन्हें अपने परिवारों से दूर सड़कों पर ट्रक चलाते हुए या कहीं किनारे पर गाड़ी लगाकर आराम करते हुए बिताना पड़ता है. ढाबों पर पोषणरहित खाना खाने के लिए मजबूर होना पड़ता है. इसके चलते ही ट्रक ड्राइवरों में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होना आम बात है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
truck drivers with poor eye vision drive on indian roads shocking facts revealed in IIT Delhi pilot study read Shocking News
Short Title
Shocking News: हाइवे पर चलाते हैं कार, ये खबर आपके लिए, 55% ट्रक ड्राइवरों की नज
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Truck Drivers in India
Date updated
Date published
Home Title

हाइवे पर चलाते हैं कार, ये खबर आपके लिए, साफ नहीं देख पाते 55% ट्रक ड्राइवर

Word Count
556
Author Type
Author