डीएनए हिंदी: वैसे तो ट्रैफिक पुलिस का काम ही होता है नियमों का उल्लंघन होने पर चालान काटना, मगर तमिलनाडु से चालान कटने की ऐसी घटना सामने आई है जो हैरान कर देने वाली है. शनिवार रात ट्रक चालक संतोष कुमार एक लॉरी से कोंडलमपट्टी चौराहे की ओर जा रहे थे. तभी वहां पर वाहन की तलाशी में जुटी पुलिस ने रोककर उनके वाहन की जांच की.
जांच के दौरान पुलिस ने संतोष कुमार पर नशे में होने का आरोप लगाया और वाहन जब्त करने के साथ दस हजार रुपये जुर्माने की भी मांग की. इस घटना से परेशान होकर संतोष ने एक बंक से पेट्रोल खरीदा और खुद पर छिड़कर आग लगा ली. जब संतोष के चीखने-चिल्लाने की आवाज आईं, तब पास ही मौजूद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संतोष को अस्पताल भिजवाया.
यह भी पढ़ेंः Delhi: महिला काज़ी ने करवाया पूर्व राष्ट्रपति के परपोते का निकाह, देखें VIDEO
रिपोर्ट के मुताबिक 25 वर्षीय ट्रक ड्राइवर संतोष तमिलनाडु के अमानी कोंडलमपट्टी इलाके में रहता है. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने इस पूरी घटना को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है. अब संतोष कुमार द्वारा खुद को आग लगाने का यह सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- बंगाल में TMC पार्षद की गोली मारकर हत्या, Contract killer निकला आरोपी
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें
- Log in to post comments
Tamilnadu: ट्रैफिक पुलिस ने मांगा 10 हजार रुपये जुर्माना, ट्रक ड्राइवर ने लगा ली खुद को आग