Gurugram News: आपने शायद ही ऐसा मामला सुना होगा, जिस तरह का मामला हरियाणा रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (Harera) के सामने आएगा. एक प्रोजेक्ट के होम बायर्स ने दूसरे प्रोजेक्ट के खिलाफ शिकायत की है. दरअसल इन फ्लैट बायर्स ने दूसरे प्रोजेक्ट के खरीदारों को अपने जैसी धोखाधड़ी से बचाने की गुहार हरेरा से लगाई है. यह शिकायत फरीदाबाद के त्रिवेणी होम बायर्स ने लिखित में गुरुग्राम के स्काई प्लाजो प्रोजेक्ट को लेकर की है. इस शिकायत में उन्होंने स्काई प्लाजोज (Sky Palazzoo) प्रोजेक्ट बना रही मेसर्स फिडाटोसिटी होम्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टरों में शामिल कुछ लोगों के खिलाफ दी है, जिनका कनेक्शन त्रिवेणी होम प्रोजेक्ट से भी है.
गुरुग्राम के सेक्टर-88 में बन रहा है प्रोजेक्ट
गुरुग्राम के सेक्टर-88 बी में हरसरूं गांव की करीब 10.84375 एकड़ जमीन पर स्काई प्लाजोज प्रोजेक्ट बन रहा है. त्रिवेणी होम बायर्स ने अपनी शिकायत में हरेरा को लिखा है कि यह प्रोजेक्ट मेसर्स फिडोटोसिटी होम्स प्राइवेट लिमिटेड इस जमीन के मालिकों के साथ एग्रीमेंट करके बना रही है. हरेरा में भी यह प्रोजेक्ट रजिस्टर्ड कराया गया है. रेरा पंजीकरण दस्तावेज में कंपनी की वेबसाइट ट्रिनिटी इन्फ्राटेक डॉट इन दिखाई गई है, जिसमें मुकुंद मित्तल और ऋद्धि मित्तल को ट्रिनिटी इंफ्राटेक का संस्थापक बताया गया है. यही दोनों स्काई प्लाजोज रेजिडेंसस नाम से प्रोजेक्ट लीड कर रहे हैं.
DTCP से प्रतिबंधित बिल्डर से है इस प्रोजेक्ट का ये कनेक्शन
त्रिवेणी होम बायर्स ने अपनी शिकायत में कहा है कि मुकुंद और ऋद्धि मित्तल की मौजूदगी के कारण ही उन्हें इस प्रोजेक्ट में फ्रॉड का संदेह हो रहा है, क्योंकि मुकुंद मित्तल मधुर मित्तल के बेटे हैं. मधुर मित्तल त्रिवेणी फेरस इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हैं, जिन पर टाउन एंड कंट्री प्लानिंग (डीटीसीपी) हरियाणा के निदेशक ने 30.09.2019 को DTCP से नया लाइसेंस लेने पर रोक लगाने का आदेश जारी करते हुए प्रतिबंधित किया था. बायर्स ने शिकायत में दूसरा सवाल ये उठाया है कि इस परियोजना के लिए रेरा में आवेदन आगरा निवासी अमित कुमार शर्मा और अनिल शर्मा के माध्यम से किया गया है. ये दोनों मधुर मित्तल के होमसिटी आगरा के रहने वाले हैं.
फरीदाबाद के सैकड़ों खरीदार के घर के सपने का मुद्दा उठाया
हरेरा को दी गई शिकायत में कहा गया है कि त्रिवेणी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड की फरीदाबाद के सेक्टर-78 में 37.34 एकड़ की परियोजना कानूनी विवादों में उलझी हुई है, जिसके कारण सैकड़ों खरीदारों के पैसे फंसे हुए हैं और उनके घर का सपना भी अधूरा पड़ा हुआ है. इसके मुकदमे दिल्ली हाईकोर्ट में लंबित हैं. शिकायत में कहा गया है कि मधुर मित्तल और सुमित मित्तल प्रॉक्सी के माध्यम से ही सारा काम कर रहे हैं. त्रिवेणी होम बायर्स ने ट्रिनिटी इंफ्राटेक या स्काई पलाजो या किसी अन्य ब्रांड नाम के नाम से बुकिंग आमंत्रित करने, भुगतान स्वीकार करने और परियोजना का विज्ञापन करने से रोक की मांग की है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

'हम तो लुटे, आप भी ना लुट जाओ' Gurugram में बिल्डर का नया प्रोजेक्ट रुकवाने Harera पहुंचे फ्लैट बायर्स