डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के माटुंगा रेलवे स्टेशन के नजदीक दो ट्रेनों के डिब्बे आपस में टकरा जाने की वजह से हादसा हो गया. शुरुआती जानकारी के अनुसार, जिन ट्रेनों की टक्कर हुई उनका नाम ग़दग एक्सप्रेस और पुडुचेरी एक्सप्रेस है. इन दोनों ट्रेनों के डिब्बों के टकराने पर जोरदार धमाका हुआ और तीन डिब्बे पटरी से उतर गए.
अभी तक मिलनी जानकारी के अनुसार, जिस समय यह टक्कर हुई उस समय दोनों ही ट्रेनों की स्पीड बहुत कम थी. इसलिए किसी यात्री को नुकसान की खबर नहीं है. दोनों ट्रेनों के टकराने की वजह से ओवर हेड वायर टूटा और फिर तेज धमाका हुआ. इस हादसे की वजह से लोकल ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ रहा है. यह हादसा रात करीब 21.45 बजे हुआ.
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना ट्रेन के दादर टर्मिनस से पुडुचेरी के लिए रवाना होने के बाद रात करीब पौने 10 बजे हुई और इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
Mumbai: Three coaches of Puducherry Express derailed between Matunga & Dadar Station, the Railways said.
— ANI (@ANI) April 15, 2022
No injuries have been reported so far
- Log in to post comments