Lok Sabha Elections 2024: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की नेता शायोनी घोष ने कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस अभिजीत गांगुली के भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने के बाद आपत्तिजनक बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जस्टिस गांगुली, गोमूत्र से कुल्ला करके अपना फैसला सुनाते थे.
शायोनी घोष ने दावा किया है कि जस्टिस गांगुली की जमानत जब्त हो जाएगी और वे चुनावी मैदान से वापस लौटने के लिए मजबूर हो जाएंगे. उनके पास दूसरा विकल्प नहीं होगा.
इसे भी पढ़ें- रामायण के 'राम' Arun Govil इस सीट से लड़ेंगे चुनाव, BJP दे सकती है मौका
'गोमूत्र से कुल्ला करके फैसला सुनाते थे जस्टिस गांगुली'
शायोनी घोष पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में एक जनसभा में शामिल हुई थीं. उन्होंने जस्टिस गांगुली का जिक्र करते हुए कहा, 'कुछ दिन पहले एक व्यक्ति, जज की कुर्सी पर बैठकर बहुत बड़ी बड़ी बातें करता था. अब समझ में आ रहा है, जितने भी फैसले उन्होंने उस कुर्सी पर बैठ कर दिये वह सब देने से पहले गोमूत्र से कुल्ला कर के उन्होंने सब फैसले दिए थे. उसी वजह से आज न्याय चुपचाप रो रहा है. धिक्कार है.'
इसे भी पढ़ें- मदरसों की आड़ में चल रहा यूपी में धर्मांतरण? क्या है 13 हजार मदरसे बंद करने की सिफारिश वाली SIT रिपोर्ट में
'अब लोग आपको सुनाएंगे फैसला'
शायोनी घोष ने कहा, 'अब तक आपने लोगों को फैसला सुनाया. अब लोग आपको फैसला सुनाएंगे. उतरिए मैदान में. आइए खेलिए. तृणमूल कांग्रेस नहीं डरती, क्योंकि टीएमसी 365 दिन मैदान में रहती है. आइये खेला होगा. इसी मैदान में खेला होगा.'
शायोनी घोष ने कहा, 'बंगाल के लोग आपकी जमानत ज़ब्त करके लोटा कंबल देकर आपको वापस भेजेंगे.'
क्यों जस्टिस गांगुली पर भड़के हैं लोग?
जस्टिस अभिजीत गांगुली, कोलकाता हाई कोर्ट के जज रहे हैं. उनके बीजेपी में शामिल होने को लेकर लोगों ने सवाल उठाए हैं. सोशल मीडिया पर भी लोग कह रहे हैं पूर्व न्यायाधीशों का राजनीति में जाना लोकतंत्र के लिए खतरनाक ट्रेंड है. उनके फैसले प्रभावित हो सकते हैं.
जस्टिस अभिजीत गांगुली तमलुक से चुनाव लड़ सकते हैं. उनके अपने पद से इस्तीफा देकर चुनाव लड़ने को लेकर लोग संदेह की नजर से देख रहे हैं. विपक्ष उन पर बुरी तरह भड़का है.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
'गोमूत्र से कुल्ला करके फैसला सुनाते थे अभिजीत गांगुली', TMC ने पूर्व जज की उड़ाई खिल्ली