डीएनए हिंदी: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद भवन में वोट डाले जा रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं ने अपना वोट डाल दिया है. इस बीच लोकसभा में टीएमसी के संसदीय दल के नेता सुदीप बंदोपाध्याय का एक पत्र सामने आया है. यह पत्र उन्होंने पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता और BJP नेता शुभेंदु अधिकारी के सांसद पिता शिशिर अधिकारी को लिखा है. पत्र में उन्होंने कहा कि वोटिंग में हिस्सा मत लेना.

सुदीप बंदोपाध्याय ने शिशिर अधिकारी को भेजे पत्र में कहा कि टीएमसी (TMC) ने लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों के संसदीय सदस्यों ने उपराष्ट्रपति चुनाव से दूर रहने का निर्णय लिया है. इसलिए 6 अगस्त को मतदान से सभी दूर रहेंगे. सुदीप बंदोपाध्याय की तरफ से यह पत्र 4 अगस्त को भेजा गया था, जो अब राष्ट्रपति चुनाव के बीच सामने आया है. लोकसभा में TMC संसदीय दल के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने इस पत्र की एक प्रतिलिपि स्पीकर को भी भेजी है.

सुदीप बंदोपाध्याय का लिखा पत्र

ये भी पढ़ें- Vice President: कितना महत्वपूर्ण है उपराष्ट्रपति का पद? वेतन समेत क्या-क्या मिलती हैं सुविधाएं, जानें सबकुछ

वोटिंग से दूर रहने के लिए भेजा पत्र
बता दें कि शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी साल 2019 में टीएमसी के टिकट पर सांसद निर्वाचित हुए थे. लेकिन 2021 में विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने टीएमसी का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था. हालांकि,  शिशिर अधिकारी ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया था. टीएमसी नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने अब उपराष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग से दूर रहने के लिए शिशिर अधिकारी को पत्र भेजा है.

ये भी पढ़ें- Vice President: कितना महत्वपूर्ण है उपराष्ट्रपति का पद? वेतन समेत क्या-क्या मिलती हैं सुविधाएं, जानें सबकुछ

एकतरफा नजर आ रहा है मुकाबला
राष्ट्रपति चुनाव की तरफ इस बार भी उपराष्ट्रपति चुनाव का ये मुकाबला एकतरफा बनता दिख रहा है. आकंड़ों के लिहाज से इस रेस में NDA के जगदीप धनखड़ काफी आगे नजर आ रहे हैं. विपक्ष की मार्गरेट अल्वा चुनाव जरूर लड़ रही हैं लेकिन धनखड़ ने एक मजबूत लीड बना रखी है. वोटों के समीकरण देखें तो बीजेपी अकेले अपने दम पर धनखड़ को चुनाव जिताने की स्थिति में नजर आ रही है. बीजेपी के पास लोकसभा में 303 और राज्यसभा में 91 सांसद हैं. इस आधार पर जगदीप धनखड़ के खाते में अभी 395 वोट दिख रहे हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
TMC leader Sudip Bandyopadhyay wrote letter to Shishir Adhikari saying don't vote Vice President Election
Short Title
MC नेता ने शुभेंदु अधिकारी के पिता को लिखा पत्र, कहा- वोटिंग से रहें दूर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
शिशिर अधिकारी
Caption

शिशिर अधिकारी

Date updated
Date published
Home Title

Vice President Election: TMC नेता ने शुभेंदु अधिकारी के पिता को लिखा पत्र, कहा- वोट मत करना