डीएनए हिंदीः पश्चिम बंगाल के पानीहाटी में टीएमसी पार्षद (TMC Leader) अनुपम दत्ता (Anupam Dutta) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके पास से मोबाइल फोन और रेल टिकट भी जब्त किया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम शंभुनाथ पंडित है. पुलिस ने उसकी पहचान सुपर किलर के रूप में की है.

अभी तक की जांच में सामने आया है कि आरोपी शंभुनाथ पार्षद को गोली मारने के बाद पीड़िता के घर के पीछे झुग्गी में छिप गया था. पुलिस के मुताबिक उसके घर के पास ही होगला का जंगल है. वारदात को अंजाम देने के बाद शंभु वहां जाकर छिप गया था. 

यह भी पढ़ेंः Delhi: महिला काज़ी ने करवाया पूर्व राष्ट्रपति के परपोते का निकाह, देखें VIDEO

क्या था मामला
रविवार रात पानीहाटी में टीएमसी पार्षद अनुपम दत्ता को गोली मार दी गयी थी. हादसे के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अनुपम दत्ता पर गोली उस वक्त चलाई गई, जब वो पार्क जा रहे थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पार्षद अनुपम दत्ता को सिर में गंभीर चोटें आईं थी. पार्षद की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है.

Url Title
tmc councillor anupam dutta shot dead in bengal police arrest contract killer 
Short Title
बंगाल में TMC पार्षद की गोली मारकर हत्या, Contract killer निकला आरोपी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Caption

सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

बंगाल में TMC पार्षद की गोली मारकर हत्या, Contract killer निकला आरोपी