डीएनए हिंदी: देश की सबसे बड़ी जेल मानी जाने वाली तिहाड़ जेल में आजकल गैंगवार की लगातार खबरें आ रही हैं. हाल ही में हुई गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या (Tillu Tajpuriya Murder Case) ने लोगों को सन्न कर दिया. टिल्लू की हत्या के आरोप गोगी गैंग पर लग रहे हैं. इस बीच तिहाड़ के असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट ने सोम प्रकाश त्यागी ने अपने ही महकमे पर सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने एक स्टिंग ऑपरेशन के दौरान यह तक कह दिया है कि तिहाड़ प्रशासन की मिलीभगत के बिना टिल्लू ताजपुरिया की हत्या मुमकिन नहीं है.
जेल प्रशासन में असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट के पद पर तैनात त्यागी ने अपने साथी अफसर की नियत पर पृश्न चिन्ह लगाए. उन्होंने इशारा किया कि उनके साथी ने बहाना बनाकर अचानक छुट्टी ली थी. उन्होंने खूफिया बातचीत में यह भी दावा किया है कि हत्याकांड प्लाटेंड और स्क्रिप्टेड था जिसे साजिश के तहत अंजाम दिया गया था. उन्होंने कहा कि उन्हें टिल्लू के वार्ड की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई जबकि उनका साथी अफसर जेल में ही मौजूद था.
यह भी पढ़ें- 'ध्रुवीकरण करती है BJP, भारत को पहुंच रहा नुकसान,' अमेरिका में राहुल के निशाने पर मोदी सरकार
टिल्लू को जहर देने की भी हुई कोशिशें
सोम प्रकाश त्यागी ने दावा किया कि हत्या के बाद उन्होंने इमरजेंसी अलॉर्म बजाने की कोशिश की थी, लेकिन वो सभी खराब पाए गए था. इससे यह सवाल अहम हो जाता है कि आखिर आपातकालीन अलॉर्म क्या बंद ही कर दिए गए थे. तिहाड़ की जेल नंबर-2 के एक रसोइये ने दावा किया कि टिल्लू ताजपुरिया के मर्डर से ठीक 3 दिन पहले भी टिल्लू को मारने की कोशिश हुई थी.
जानकारी के अनुसार टिल्लू ताजपुरिया के खाने में जहर डाला गया था लेकिन उस दिन टिल्लू ताजपुरिया को इस बात की जानकारी मिल गई थी,उसने वह खाना नहीं खाया था. तिहाड़ के रसोइये के मुताबिक किसी सेवादार ने ही उसे जहर देने की कोशिश की थी.
यह भी पढ़ें- 'फर्जी-राष्ट्रवादी बीजेपी में देशभक्ति का जीरो सेंस', चीन को लेकर केंद्र सरकार पर भड़के मल्लिकार्जुन खड़गे
जेल के अंदर सामान जाने को लेकर बड़ा खुलासा
इस दौरान यह भी सामने आया कि दिल्ली की तिहाड़ जेल के अंदर हथियार से लेकर अन्य सामान कैसे पहुंच जाता है. इसको लेकर जेल के वार्डन सुनील ने बताया है कि हमारी सार्चिंग होती है, लेकिन अफसरों की नहीं होती. अफसर ही उन्हें सामान पहुंचाते हैं. उन्होंने बताया कि किसी भी निचले स्टाफ की हिम्मत नहीं है कि वह फोन अंदर ले जा सके.
यह भी पढ़ें- दिल्ली NCR में आज भी होगी बूंदाबांदी, IMD ने बताया कब से बढ़ेगी गर्मी
2 मई को हुई थी टिल्लू की हत्या
बता दें कि 2 मई को तिहाड़ जेल को गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या हुई थी. टिल्लू की हत्या के बाद मचे बवाल ने जेल प्रशासन को एक्शन लेने के लिए बाध्य कर दिया था. ऐसे में प्रशासन ने आठ कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया और 179 का ट्रांसफर हुआ था. पुलिस ने इस मामले में कई कैदियों से पूछताछ कर दो कैदियों को गिरफ्तार भी किया गया है जिनसे पूछताछ जारी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
क्या तिहाड़ प्रशासन की मिलीभगत से हुई टिल्लू ताजपुरिया की हत्या, असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट ने किया साजिश का पर्दाफाश