डीएनए हिंदी: वाराणसी के लंका थाना इलाके में स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के IIT की एक छात्रा के साथ गैंगरेप और वीडियो बनाये जाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूरे प्रकरण को लेकर विपक्षी दल बीजेपी पर हमलावर हैं. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने आरोपियों का सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी से संबंध होने का आरोप लगाया है. 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने आरोपियों को संरक्षण देने वालों की जांच की मांग की है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने'एक्‍स' पर आरोपियों की एक तस्‍वीर शेयर करते हुए लिखा, 'ये हैं BJP के दिग्गज नेताओं की छत्रछाया में सरेआम पनपते और घूमते भाजपाइयों की वो नयी फसल, जिनकी तथाकथित जीरो टॉलरेंस सरकार में दिखावटी तलाश जारी है.'

कौन-कौन हुए हैं गिरफ्तार?
लंका थाना के SHO शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि काशी हिंदू विश्विद्यालय के IIT की छात्रा के साथ विश्विद्यालय परिसर में कथित सामूहिक दुष्कर्म के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि पकड़े गये तीनों आरोपियों की पहचान ब्रिज इनक्लेव निवासी कुणाल पांडेय, जिवधीपुर बजरडीहा निवासी आनंद उर्फ अभिषेक चौहान व सक्षम पटेल के रूप में हुई है. तीनों को गिरफ्तार कर घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है. 

इसे भी पढ़ें- 2023 में कैसी रही है भारत की विदेश नीति? 10 पॉइंट्स में जानिए

क्या है गिरफ्तार आरोपियों पर आरोप?
IIT की एक छात्रा ने बीते दो नवंबर को लंका थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि एक नवंबर की देर रात वह अपने IIT छात्रावास से निकली थी और कुछ ही दूरी पर उसका एक दोस्त उसे मिल गया तथा दोनों कर्मन बाबा के मंदिर के पास पहुंचे तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों ने उन्हें रोक लिया. 

पीड़िता ने आरोप लगाया था कि बदमाशों ने उसे उसके दोस्त से अलग कर दिया और फिर उसका मुंह दबा कर उसे कोने में ले गए और उसे निर्वस्त्र कर वीडियो बनाया और फोटो खींचे. पीड़िता ने अपने साथ सामूहिक दुष्कर्म का आरोप भी लगाया था. ॉ

इसे भी पढ़ें- 'तहरीक-ए-हुर्रियत' पर सरकार ने क्यों लगाया है बैन, इस्लामिक शासन से क्या है कनेक्शन?

पीड़िता को 15 मिनट तक बनाए रखा बंधक
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि बदमाशों ने करीब 15 मिनट तक उसे बंधक बनाए रखा और फिर वे उसका मोबाइल नम्बर लेकर भाग गये. इस मामले में लंका पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी. पुलिस ने बताया कि इसके बाद मामले में सामूहिक बलात्कार की धारा भी जोड़ी गई. 

बीजेपी पर हमलावर हुए अखिलेश यादव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने X पर कहा, 'सूचनार्थ : ये भाजपा के सर्वोच्च नेताओं से अभयदान प्राप्त वो भाजपाई हैं जिन पर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में एक छात्रा के साथ अभद्रता की सीमाएं पार करने का आरोप है. प्रश्नार्थ : क्या नारी के सम्मान से खिलवाड़ करने वाले भाजपाइयों को खुली छूट जारी रहेगी.'

सपा ने भी X पर अपने आधिकारिक हैंडल से पोस्‍ट कर आरोप लगाया, 'भाजपा की गारंटी: सत्ता की हनक में भाजपाई करेंगे शोषण! आईआईटी-बीएचयू में गन पॉइंट पर छात्रा के कपड़े उतरवाकर वीडियो बनाने एवं सामूहिक दुष्कर्म करने वाले आरोपी हैं भाजपा सोशल मीडिया के सदस्य, शर्मनाक. प्रदेश में बहन-बेटियां असुरक्षित, भाजपा वाले ही हैं खतरा. इन आरोपियों को सख्त से सख्त सज़ा मिले, सरकार न दे संरक्षण.'

इसे भी पढ़ें- Mann ki Baat: 'मन की बात' में PM मोदी ने किया 2023 का रीकैप, चंद्रयान से लेकर नाटु-नाटु तक का जिक्र

कांग्रेस के भी निशाने पर बीजेपी
कांग्रेस नेता अजय राय ने भी कहा, 'IIT-BHU की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले और कोई नहीं बल्कि भाजपा के कुणाल पांडेय, महानगर आईटी के संयोजक और सक्षम पटेल काशी प्रांत के अध्यक्ष दिलीप पटेल का पीए है. यही है भाजपा का दुष्कर्मी चेहरा. शर्मनाक.'

ABVP ने कही ये बात
ABVP काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के इकाई अध्यक्ष एवं काशी प्रांत मंत्री अभय प्रताप सिंह के हवाले से एक बयान जारी कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है. बयान में कहा गया कि पुलिस प्रशासन आईआईटी-बीएचयू में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्‍कर्म की घटना में लगभग 60 दिनों के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के पश्चात जल्द आरोप पत्र दाखिल कर न्याय सुनिश्चित करे और दो माह तक आरोपियों को संरक्षण देने वालों को चिह्नित कर कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित हो. 

एबीवीपी की बीएचयू इकाई के मंत्री पुनीत मिश्र ने कहा, 'ईआईटी बीएचयू की छात्रा बहन के साथ हुई घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी के पश्चात हम सभी यही मांग करते हैं की दोषियों को सख्त से सख्त सज़ा मिले जिससे समाज में ऐसे अपराध करने वालों के बीच सख्त संदेश जाए. गिरफ्तारी में इतना विलंब क्यों हुआ यह भी जांच का विषय है.' (इनपुट: भाषा)

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Three arrested in IIT-BHU student gangrape case Why Opposition alleges accused linked to BJP
Short Title
BHU-IIT छात्रा के साथ गैंगरेप के आरोपी गिरफ्तार, क्यों मुश्किल में फंसी BJP?
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
गैंगरेप केस के तीनों आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार.
Caption

गैंगरेप केस के तीनों आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार.

Date updated
Date published
Home Title

BHU-IIT छात्रा के साथ गैंगरेप के आरोपी गिरफ्तार, क्यों मुश्किल में फंसी BJP?
 

Word Count
859