डीएनए हिंदी: राजस्थान के करौली में शनिवार को तनाव की खबर सामने आई. यहां नव संवत्सर के अवसर पर निकाली गई 'शोभा यात्रा' (बाइक रैली) पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया जिसके बाद तोड़फोड़ और आगजनी की गई. इस मामले के तहत करौली में 2 अप्रैल को शाम 6:30 बजे से 4 अप्रैल की दोपहर 12 बजे तक धारा 144 लागू कर दी गई है. 2 और 3 अप्रैल (मध्यरात्रि तक) इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है. करौली डीएम राजेंद्र सिंह शेखावाटी ने ये आदेश दिए.
Rajasthan: 'लखपति' हैं झुंझनू के इस गौशाला की गायें, हर गाय की है 1 लाख की FD
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, शनिवार को एक धार्मिक जुलूस के हिस्से के रूप में निकाली गई मोटरसाइकिल रैली पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने कथित रूप से पथराव कर दिया. इसके एक दोपहिया वाहन और दुकानों को आग लगा दी गई. प्रशासन ने इसके बाद कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कर्फ्यू लगा दिया है.
करौली में हुई घटना को लेकर डीजी, पुलिस से बात कर स्थिति की विस्तृत जानकारी ली है। पुलिस को हर उपद्रवी से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं। मैं आमजन से अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें एवं कानून-व्यवस्था बनाने में सहयोग करें।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 2, 2022
सीएम गहलोत ने किया ट्वीट
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने करौली की घटना पर ट्वीट कर कहा, करौली में हुई घटना को लेकर डीजी, पुलिस से बात कर स्थिति की विस्तृत जानकारी ली है. पुलिस को हर उपद्रवी से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं. मैं आमजन से अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें एवं कानून-व्यवस्था बनाने में सहयोग करें. जानकारी के अनुसार, पुलिस अधिकारी पुलिस बल के साथ करौली पहुंच चुके हैं.
NCW ने गैंगरेप मामले में राजस्थान के डीजीपी को लिखा पत्र, कांग्रेस एमएलए के बेटे पर लगा आरोप
राजस्थान पुलिस के ट्विटर हेंडल से ट्वीट कर बताया गया कि करौली में शान्ति व्यवस्था के लिए पुलिस मुस्तैद है. आईजी भरतपुर प्रफुल कुमार खमेसरा व आईजी कानून व्यवस्था भरत मीणा मौके पर मौजूद हैं. एडीजी संजीब नार्झरी, आईजी भरत मीणा, डीआईजी राहुल प्रकाश व एसपी मृदुल कछवाहा सहित 50 अधिकारियों व 600 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
राजस्थान के Karauli में बाइक रैली पर पथराव के बाद तनाव