डीएनए हिंदी: तेंलगाना विधानसभा चुनावों के शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. भारतीय राष्ट्र समिति एक बार फिर आगे नजर आ रही है. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस कई सीटों पर आगे चल रही है. गजवेल विधानसभा सीट से के चंद्रशेखर राव, एटला राजेंद्र चुनावी मैदान में हैं. कामारेड्डी विधानसभा सीट से के चंद्रशेखर राव और अनुमुला रेवनाथ रेड्डी उतरे हैं.
चंद्रायणगुट्टा विधानसभा सीट से AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी चुनावी मैदान में हैं. हजूराबाद से एटला राजेंद्र, कोडंगल से अनुमुला रेवनाथ रेड्डी, सिरसिला से केटी रामा राव, करीम नगर से बंदी कुमार संजय, हजूरनगर से नलमदा उत्तम कुमार रेड्डी हैं.
छत्तीसगढ़ में शुरुआती एक घंटे के रुझान में कांग्रेस निकली आगे, क्या इस बार फिर बनाएगी सरकार?
— DNA Hindi (@DnaHindi) December 3, 2023
जानें चुनाव से जुड़ी हर लाइव अपडेट: https://t.co/5qKpg48i5S#ElectionResults #AssemblyElections2023 #BJP #Congress #ChhattisgarhElections2023 #ChhattisgarhElectionResults pic.twitter.com/UqX390vaRY
करीमनगर से बंदी संजय कुमार, हुजूरनगर से नलमदा उत्तम कुमार रेड्डी, घनपुर से कादियाम श्रीहरि, जुबली हिल्स से मोहम्मद अज़हरुद्दीन, आदिलाबाद से रमेश राठौड़, मुनुगोडे से कोमाटिरेड्डी राज गोपाल रेड्डी, कोरुतला से अरविंद धर्मपुरी, महेश्वरम से सबिता इंद्रा रेड्डी, गोशामहल से टी राजा सिंह और पलेयर से पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी चुनाव लड़ रहे हैं. पढ़ें पल-पल के अपडेट.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Telangana Election Results 2023 Live
तेलंगाना की इन सीटों पर है सबकी नजर, क्या निकाल ले जाएंगे चुनाव, पढ़ें रुझान