डीएनए हिंदीः दिल्ली बीजेपी (BJP) के प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा (Tajinder Bagga) को लेकर शुक्रवार को दिन भर चले हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद आखिरकार देर रात अपने घर पहुंच गए. बग्गा की देर रात 12 बजे गुरुग्राम में द्वारका कोर्ट की मजिस्ट्रेट स्वयं सिद्ध त्रिपाठी के घर पर पेशी हुई. मजिस्ट्रेट के समक्ष बग्गा की चिकित्सा जांच रिपोर्ट पेश की गई. रिपोर्ट में बग्गा की पीठ और हाथ में चोट के निशान मिले. ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने एसएचओ से बग्गा को सुरक्षा मुहैया कराने के आदेश दिया है. बग्गा ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट को बताया कि अवैध हिरासत के दौरान उन्हें चोटें आई हैं. अदालत ने उन्हें पुलिस को सुरक्षित घर तक पहुंचाने के लिए कहा.
गोपनीय तरीके से हुई पेशी
तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की पेशी को लेकर मीडिया का देर शाम से ही जमावड़ा लगा हुआ था. ड्यूटी मजिस्ट्रेट गुरुग्राम में जिस सोसायटी में रहती हैं वहां मीडिया लगातार नजर बनाए हुए थी. इस बात का अंदाजा किसी को नहीं था कि बग्गा की पेशी रात 12 बजे की जाएगी. सोसायटी से बाहर आकर बग्गा के वकील ने अपने मुवक्किल की पेशी की जानकारी दी. चौंकाने वाली बात यह रही कि पंजाब पुलिस की तरफ से वकीलों का एक बड़ा अमला ड्यूटी मजिस्ट्रेट की सोसायटी के बाहर खड़ा था.
यह भी पढ़ेंः National Building Code क्या होता है जिसमें दोषी करार दिए गए सपा विधायक AZAM Khan
पंजाब पुलिस पर मारपीट का आरोप
पंजाब पुलिस पर इस मामले में मारपीट के भी आरोप लगाए गए हैं. वकील ने बताया कि तेजिंदर के पिता जब गिरफ्तारी की वीडियो बना रहे थे, ताकि हम घरवालों को बता सकें, तब पुलिस ने उनके मुंह पर पंच मारा और फोन छीन लिया, ताकि वह वीडियो नहीं बना सकें.
यह भी पढ़ेंः Sri Lanka Emergency आर्थिक और राजनीतिक मोर्चे पर जूझ रहे देश में दोबारा आपातकाल
हाईकोर्ट ने भी दिया पंजाब पुलिस झटका
बग्गा को हरियाणा में रोके जाने के बाद उन्हें दिल्ली जाने से रोकने के लिए पंजाब पुलिस की ओर से हाईकोर्ट में याचिका डाली गई. इस पर हाईकोर्ट ने आदेश देने से इनकार कर दिया. देर शाम पुलिस बग्गा को लेकर दिल्ली पहुंच गई. इससे पहले बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन भी किया.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Tajinder Bagga की देर रात 12 बजे हुई मजिस्ट्रेट के सामने पेशी, शरीर पर मिले चोट के निशान