Tejasvi Surya Marriage: अपने बयानों के लिए चर्चा में बने रहने वाले भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने गुरुवार को वैवाहिक जीवन में कदम रख दिया है. बेंगलुरु साउथ सीट से दो बार के सांसद तेजस्वी ने शहर के पैलेस ग्राउंड में आयोजित समारोह में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ शिवाश्री स्कंदाप्रसाद के साथ सात फेरे लिए. शिवाश्री स्कंदाप्रसाद खुद भी कर्नाटक शैली की मशहूर गायिका और भरतनाट्यम कलाकार हैं. उनकी शादी में कन्नड़ और तमिल, दोनों तरह की परंपराओं का पालन किया गया, जो उनके अपनी जड़ों से जुड़े रहने की झलक देता है. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी नवविवाहित जोड़े को केंद्र सरकार की तरफ से शुभकामनाएं देने के लिए मौजूद रहे हैं. साथ ही कर्नाटक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक विजेंद्र येदियुरप्पा भी समारोह में शामिल हुए.
कॉन्सर्ट के दौरान हुई मुलाकात से शुरू हुई प्रेम कहानी
भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या और शिवाश्री की लव मैरिज है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों की पहली मुलाकात चेन्नई में एक कॉन्सर्ट के दौरान हुई थी. इसके बाद दोनों की आपस में मुलाकात होने लगी और फिर दोनों आपस में प्यार करने लगे. एक फैमिली सोर्स ने बताया कि साल 2022 के चुनाव कैंपेन के दौरान सूर्या ने चेन्नई में शिवाश्री का एक कार्यक्रम अटैंड किया था. यहीं उनकी पहली मुलाकात हुई थी, जिसने सबकुछ बदल दिया. दोनों के बीच पहले संगीत को लेकर बातचीत शुरू हुई और वक्त के साथ यह रिश्ता गहरा होता चला गया. जब दोनों ने महसूस किया कि वे आपस में प्यार करने लगे हैं तो उन्होंने अपने-अपने परिवारों को इस बात की जानकारी दी. इसके बाद सबकी सहमति से उनका विवाह हुआ है.
ಬಿಜೆಪಿ ಯುವ ಮೋರ್ಚಾ ರಾಷ್ಟ್ರೀಯ ಅಧ್ಯಕ್ಷರು ಹಾಗೂ ಬೆಂಗಳೂರು ದಕ್ಷಿಣ ಲೋಕಸಭಾ ಕ್ಷೇತ್ರದ ಸಂಸದರಾದ ಶ್ರೀ ತೇಜಸ್ವೀ ಸೂರ್ಯ ಅವರ ವಿವಾಹ ಸಮಾರಂಭದಲ್ಲಿ ನಮ್ಮ ಶಾಸಕರು ಹಾಗೂ ಮುಖಂಡರೊಂದಿಗೆ ಭಾಗವಹಿಸಿ ಶುಭಕೋರಲಾಯಿತು.
— Vijayendra Yediyurappa (@BYVijayendra) March 6, 2025
ಪಕ್ಷದ ನಿಷ್ಠಾವಂತ ಕಾರ್ಯಕರ್ತರಾಗಿ, ಯಶಸ್ವೀ ಸಂಘಟಕರಾಗಿ ಕರ್ನಾಟಕವನ್ನು ಲೋಕಸಭೆಯಲ್ಲಿ ಪ್ರತಿನಿಧಿಸುತ್ತಿರುವ ಶ್ರೀ… pic.twitter.com/WbLwunvFW6
कलाकार होने के साथ इंजीनियर भी हैं शिवाश्री
चेन्नई की रहने वाली शिवाश्री कर्नाटक संगीत की माहिर होने के साथ ही भरतनाट्यम कलाकार भी हैं. साथ ही वे बायो-इंजीनियरिंग में भी ग्रेजुएशन कर चुकी हैं. उन्होंने अपनी डिग्री शास्त्र यूनिवर्सिटी से पूरी की थी, लेकिन उन्होंने अपनी कला को करियर बनाने का फैसला लिया. इसके बाद उन्होंने मद्रास यूनिवर्सिटी से भरतनाट्यम में भी डिग्री हासिल की है.
सोशल मीडिया पर पॉपुलर हैं शिवाश्री
शिवाश्री के लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, वे आहुति की फाउंडर और डायरेक्टर हैं. इस संस्था का मकसद भारतीय सांस्कृतिक अनुभव को युवाओं के दिमाग तक पहुंचाना है. शिवाश्री गायन, डांस, वाचन, पेंटिंग और यहां तक कि पार्ट टाइम मॉडलिंग भी कर चुकी हैं. उन्होंने डेवलपमेंट से जुड़े विकारों की दवा से संबंधित रिसर्च भी की है, जिससे जुड़े उनके दो रिसर्च पेपर इंटरनेशनल लेवल पर पब्लिश हो चुके हैं. शिवाश्री सोशल मीडिया पर भी बेहद पॉपुलर हैं. उनके 1 लाख से ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं, जबकि यूट्यूब पर उनके चैनल के 2 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं.
बेंगलुरु दक्षिण से सांसद श्री @Tejasvi_Surya जी एवं संगीत गायिका, भरतनाट्यम की प्रसिद्ध कलाकार शिवश्री स्कंदप्रसाद जी के शुभ विवाह समारोह में सम्मिलित होकर नवदंपत्ति को उनके मंगलमय दांपत्य जीवन के लिए शुभकामनाएँ व आशीर्वाद प्रदान किया। pic.twitter.com/S7n531yxmn
— Arjun Ram Meghwal (@arjunrammeghwal) March 6, 2025
पीएम मोदी की भी कर चुके हैं शिवाश्री की तारीफ
शिवाश्री की पारंपरिक कन्नड़ भक्तिमय प्रस्तुति की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं. अयोध्या में राम मंदिर अभिषेक से पहले पीएम मोदी ने उनकी तारीफ करते हुए कहा था कि शिवश्री स्कंदप्रसाद द्वारा कन्नड़ में दी गई इस प्रस्तुति में प्रभु श्री राम के प्रति भक्ति की भावना खूबसूरती से उजागर होती है. ऐसे प्रयास हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने में बहुत मददगार साबित होते हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सात फेरों के बंधन में बंधे भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या, जानिए कौन है उनकी जीवनसंगिनी