Tejashwi Yadav Viral Video: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का वो वायरल वीडियो विपक्षी गठबंधन की मुश्किलें बढ़ा रहा है, जिसमें तेजस्वी मांस खा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को इस वीडियो को लेकर जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में जनसभा के दौरान विपक्ष पर खूब निशाना साधा. उन्होंने जनता को इस वीडियो के साथ ही पिछले साल सावन के दिनों में वायरल हुए उस वीडियो की भी याद दिलाई, जिसमें राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और तेजस्वी के पिता लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) भी मटन बनाते हुए दिखे थे. पीएम मोदी ने विपक्षी नेताओं की तुलना मुगलों से करते हुए कहा, 'इनकी सोच मुगलिया है. मुगलों की ही तरह हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए ये लोग त्योहारों पर मांस खाते हैं.'

क्या दिखा है वायरल वीडियो में

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav Fish Eating Video) और उनके गठबंधन सहयोगी VIP के मुकेश सहनी मछली खा रहे हैं. इस वीडियो में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) तेजस्वी यह बताते दिख रहे हैं कि चुनाव प्रचार में वे इतने व्यस्त हैं कि उन्हें खाना खाने के लिए भी थोड़ा ही समय मिला है. इस वीडियो को लेकर भाजपा, जदयू और LJPR के नेताओं ने तेजस्वी पर जमकर निशाना साधा है. हालांकि इसके बाद तेजस्वी ने सफाई दी थी कि यह वीडियो नवरात्र के दिनों का नहीं है बल्कि यह 8 अप्रैल का वीडियो है. इससे पहले पिछले साल सितंबर में भी एक वीडियो सामने आया था, जिसमें राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव मिलकर मटन बनाते दिखे थे. तब दावा किया गया था कि यह वीडियो सावन के महीने में शूट किया गया था.

पीएम मोदी ने कैसे साधा है निशाना

पीएम मोदी शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर की उधमपुर लोकसभा सीट पर प्रचार करने पहुंचे थे. यहां से भाजपा के केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते समय विपक्षी नेताओं का त्योहार के दिनों में नॉनवेज खान का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, कानून किसी के खाने-पीने पर रोक नहीं लगाता, लेकिन जब ऐसे वीडियो जानबूझकर पोस्ट किए जाते हैं, तो उसका मकसद कुछ और ही होता है. पीएम मोदी ने तेजस्वी यादव, लालू यादव और राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा, इन्हें लोगों की भावनाओं से खेलने में मजा आता है. कोर्ट से सजा पाने के बाद जमानत पर घूम रहा एक व्यक्ति दूसरे अपराधी के घर जाता है. वहां वे सावन में मजे लेकर मटन खाने का वीडियो लोगों को परेशान करने के लिए ही बनाते हैं. 

'मुगलों की तरह जनता की भावनाएं छेड़ते हैं'

पीएम मोदी ने कहा, देश के बहुसंख्यक लोगों की भावनाएं क्या हैं, इसकी चिंता कांग्रेस और INDI गठबंधन नहीं करता है. ये लोग नवरात्र के दिनों में नॉनवेज खाने की वीडियो दिखाकर किसे खुश करने का खेल खेल रहे हैं. मुगलों को मंदिरों को तबाह करने के बाद संतुष्ठि मिली थी. ये लोग भी मुगलों की तरह ही सावन में नॉनवेज के वीडियो दिखाकर लोगों की भावनाएं छेड़ना चाहते हैं. पीएम मोदी ने कहा, देश की मान्यताओं पर हमला करने वाला काम ये जानबूझकर करते हैं. ये तुष्टिकरण से भी बढ़कर इनकी मुगलिया सोच है, जो समस्या का कारण है.

'लोग मुझे गालियां देंगे, पर मेरा दायित्व है बताना'

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि यह सब बोलने के लिए विपक्षी नेता मुझे गालियां देंगे. उन्होंने कहा, मैंने ये सब बोला है तो ये लोग मुझे गालियां देंगे. लेकिन बर्दाश्त से बाहर हो गई बात के लिए देश को सही पहलू बताना लोकतंत्र में मेरा दायित्व है. पीएम मोदी ने राम मंदिर को लेकर भी कांग्रेस पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा, कांग्रेस ने अपनी सरकार में राम मंदिर का विरोध किया था, तब ये किसका चुनावी मुद्दा था? मैं कांग्रेस से पूछता हूं कि भगवान राम को काल्पनिक कहकर कांग्रेस किसे खुश करना चाहती थी? उन्होंने कहा, बड़े-बड़े बंगलों में रहने वाले कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के नेता रामलला का टेंट बदलने की मांग पर नजर फेर लेते थे. बारिश में रामलला टपकते टेंट मे रहते थे. भक्त उसे बदलवाने के लिए अदालतों में चप्पलें घिसते रहते थे. यह राम का आराध्य मानने वाले करोड़ों लोगों की आस्था पर आघात था. 

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
tejashwi yadav viral video pm modi attack on rahul gandhi lalu yadav nonveg in navratri Lok Sabha Elections
Short Title
'मुगलिया है इनकी सोच' तेजस्वी यादव के नवरात्र में, राहुल गांधी के सावन में नॉनवे
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PM Modi
Date updated
Date published
Home Title

'मुगलिया है इनकी सोच' तेजस्वी यादव के नवरात्र में, राहुल गांधी के सावन में नॉनवेज खाने पर मचा है हंगामा

Word Count
807
Author Type
Author