डीएनए हिंदी: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के घर से आज खुशखबरी आई है. आरजेडी (RJD) नेता तेजस्वी पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी राजश्री यादव ने एक बेटी को जन्म दिया है. डिप्टी सीएम ने इस बात की जानकारी आज अपने निजी ट्विटर अकाउंट से दी है. तेजस्वी यादव ने इस मौके पर खुशी जाहिर की है. अपनी बेटी को डिप्टी सीएम ने ईश्वर का उपहार बताया है.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और राबड़ी देवी के लिए भी यह भावुक करने वाले खुशी के पल हैं. तेजस्वी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपनी नवाजत बेटी को गोद में लिए हुए हैं. डिप्टी सीएम ने ट्वीट में लिखा, "ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है."

ओमान में बोला जाकिर नाइक- भारत के हिंदू मुझे बहुत प्यार करते हैं, जानिए क्या है इसकी कहानी

सोशल मीडिया पर पिछले दिनों एक खबर वायरल की गई थी जिसमें यह दावा किया गया था कि तेजस्वी पिता बन गए हैं और उनको पुत्री हुई है. उस दौरान बिहार विधानसभा में ही तेजस्वी ने सारी बातों को फेक न्यूज बताया था. हालांकि तेजस्वी ने बेटी होने की बातों पर खुशी जाहिर करते हुए कहा था कि अगर बेटी होगी तो उन्हें बेहद खुशी होगी क्योंकि वह भी बेटी के ही पिता बनना चाहते हैं.

ओमान में बोला जाकिर नाइक- भारत के हिंदू मुझे बहुत प्यार करते हैं, जानिए क्या है इसकी कहानी

बता दें कि बिहार के डिप्टी सीएम और लालू यादव के बेटे तेजस्वी की शादी साल दिसंबर 2021 में राजश्री से हुई थी. राजश्री और रेचल को लेकर भी एक विवाद खड़ा हुआ था. हालांकि इससे शादी में कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा था. उस शादी के बाद आज लालू यादव की पोती का जन्म हुआ है जो कि निश्चित तौर पर पूरे परिवार के लिए भावुक कर देने वाले पल हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
tejashwi yadav became father daughter cute baby girl bihar deputy cm lalu prasad yadav son
Short Title
Tejashwi Yadav की पूरी हुई इच्छा, ट्वीट कर बोले पुत्रि रत्न का मिला उपहार
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
tejashwi yadav became father daughter cute baby girl bihar deputy lalu prasad yadav son
Caption

Tejashwi Yadav Became Father

Date updated
Date published
Home Title

बेटी के बाप बने तेजस्वी यादव, लालू यादव के परिवार में आईं खुशियां